जशपुर जिले में युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र भी बनाए गए, युवाओं में दिखा उत्साह, सभी को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने को कहा
November 17, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिले के युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व मतदान करने हेतु जिले के तीनों विधानसभा में एक-एक युवा मतदान केन्द्र बनाए गए है। इस बार जिले में तीन युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र संचालित है। इनमें जशपुर विधानसभा में स्वामी आत्मानंद हिन्दी उत्कृष्ट विद्यालय जशपुर कक्ष क्रमांक-17, कुनकुरी विधान सभा में प्राथमिक शाला भवन सिरिमकेला और पत्थगांव विधानसभा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय पत्थलगांव शामिल हैं। इन मतदान केद्रों में सभी मतदान दल के कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड युवा है। जो मतदान संपन्न करा रहे हैं।
स्वामी आत्मानंद जशपुर मतदान केन्द्र में सुबह ही मतदाताओं की भीड़ लगना शुरू हो गया। वोटर मतदान की कतार में खड़े नजर आए। युवा मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के द्वारा खास सजावट की गई है। आकर्षण के लिए प्रवेश द्वार से मतदान कक्ष तक कारपेट व दरी बिछाई गई है। प्रवेश द्वार पर बैनर में मतदाताओं को प्रेरित करने वाले वाक्य मुद्रित किए गए है। युवा मतदाता इस प्रकार के केन्द्र में पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। उनमें मतदान के प्रति काफी जोश देखने को मिल रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जश-प्रण का सर्वाधिक असर जिले के युवाओं में दिखा है।