जशपुर जिले में विधानसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न, शाम 5 बजे तक अनंतिम आंकड़े अनुसार 71.46 प्रतिशत मतदान रहा
November 17, 2023युवाओं, दिव्यागजनों, महिलाओं के साथ बुजुर्गो ने भी दिखाया भारी उत्साह
विधानसभा जशपुर में 70.47 प्रतिशत, कुनकुरी में 72.66 प्रतिशत एवं पत्थलगांव में 71.25 प्रतिशत हुआ मतदान
मतदान की प्रकिया पूरी कर मतदान दलों की वापसी हुई शुरू
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुर जिले में आज शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण का मतदान सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही मतदान की प्रक्रिया पूरी कर मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है। प्राप्त अनंतिम आंकड़े अनुसार शाम 5 बजे तक जशपुर जिले में कुल 71.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा जशपुर में 70.47 प्रतिशत, कुनकुरी में 72.66 और पत्थलगांव में 71.25 प्रशित मतदान दर्ज किया गया है।
विधानसभा का निर्वाचन जिले में शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। किसी भी मतदान केन्द्र में कोई अप्रिय घटना या शिकायत की स्थिति निर्मित नहीं हुई। इस दौरान सुबह से ही शहरी क्षेत्रों और सुदूर वनांचल क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दिया। युवाओं से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग भी मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान करने के लिए उत्साहित दिखे। महिलाएं भी मतदान करने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों में पहुंचीं। संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र और युवा मतदान केंद्र भी मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने। जिले की कुल 878 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के द्वारा वोट डाले गए। इनमें जशपुर में 325, कुनकुरी में 278 एवं पत्थलगांव में 275 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। शेडो एरिया मतदान केन्द्रों के लिए विशेष इंतेजाम किए गए थे। इन एरिया में सूचनाओं के आदान-प्रसान के लिए रनर की ड्यूटी भी लगाई गई थी।