ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर ने प्रसारित की जानकारी : “छठ पर्व” पर ट्रैफिक व्यवस्था एवं वाहन डायवर्सन, भारी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर द्वारा प्रसारित जानकारी के अनुसार दिनांक 19 एवं 20 नवंबर 2023 को भोजपुरी समाज के द्वारा सूर्य उपासना का पर्व “छठ महापर्व” मनाया जाएगा इस दौरान छठ पर्व में बिलासपुर शहर एवं आसपास क्षेत्र के निवास करने वाले समाज के लोगों द्वारा भारी संख्या में छठ घाट पहुंचकर पूजा अर्चना किया जाता है।

इस दौरान छठ घाट रोड में छठ व्रती लोगों को छोड़कर दिनांक 19 नवंबर 2023 के दोपहर 12:00 बजे से दिनांक 20 नवंबर 2023 के दोपहर 12:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा।

जन सुविधा हेतु निम्नलिखित वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा

महमंद मोड भारी वाहन डायवर्सन-महमंद मोड़ से सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, इस प्रकार सभी परिवहन सिरगिटट्टी होकर आगे की यात्रा तय कर करेगी।

मोपका चौक भारी वाहन डायवर्सन- मौपका चौक से सभी प्रकार के भारी वाहनों को शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, सभी भारी वाहनों से सेंदरी मौपका बाईपास होकर आगे की यात्रा तय करेगी।

राजकिशोर नगर छठ घाट कार आदि वाहन डायवर्सन-  इस तिराहे से सभी प्रकार के कार आदि वाहनों को डायवर्सन किया जावेगा जो की आर. के. नगर लिंगियाडीह पुल, रोड से सरकंडा एवं दयालबंद की ओर आना-जाना कर सकेंगे।

पुराना पावर हाउस कार एवं हल्के वाहन डायवर्सन – पुराना पावर हाउस से कार आदि हल्के वालों का छठ घाट की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, जो गुरु नानक चौक, दयालबंद एवं लिंगियाड़ीह रोड से सरकंडा मौपका की ओर आवागमन कर सकेंगे।

गुरुनानक चौक से कार एवं हल्के वाहन डायवर्सन- गुरुनानक चौक से कार आदि हल्के वाहनों का छठ घाट की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, जो दयालबंद एवं लिंगियाड़ीह रोड से सरकंडा मौपका की ओर आवागम कर सकेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!