रेलवे : वाणिज्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान, ओखा-शालीमार एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में बरामद 4 नग गैस सिलेंडर व 4 नग चूल्हा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

“यात्री सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है | ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं मानव जीवन एवं रेल सम्पदा के लिए सबसे गम्भीर आपदाओं में से एक है इसलिए अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान सुरक्षित यात्रा वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है । इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा के दौरान अग्नि सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना तथा जागरूकता अभियान चलाकर आगजनी घटनाओं के जोखिम को कम करना है |

इसी क्रम में मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों तथा मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों में विशेष अग्नि सुरक्षा अभियान निरंतर चलाई जा रही है । इस अभियान के तहत वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गाड़ियों के पैंट्रीकारों सहित यात्री डिब्बों में ले जाए जा रहे किसी भी प्रकार के विस्फोटक और एलपीजी सिलेंडर, केरोसिन स्टोव आदि ज्वलनशील सामानों की जाँचकर व त्वरित कार्रवाई की जा रही है | स्टेशन परिसर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी भी रखी जा रही है । इसके साथ ही गाड़ियों में धूम्रपान पर रोक, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता तथा वैधता भी जांची जा रही है | गाड़ियों में यात्रियों को अग्निशमन यंत्रो, आपातकालीन खिड़की के प्रयोग सबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है | साथ ही यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा करते समय अग्नि सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है तथा यात्रियों को यात्रा के दौरान ज्वलनशील व विस्फोटक सामानों के साथ यात्रा नहीं करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है | इसके अलावा उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से भी प्रतिबंधित सामानों को ट्रेन में नहीं ले जाने के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनसे आग्रह किया जा रहा है | इसके साथ ही सभी टिकट चेकिंग कर्मचारियों को ड्यूटि के दौरान अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता व गाड़ियों में प्रतिबंधित सामानों की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया है |

इसी कड़ी में दिनाँक 20 नवम्बर 2023 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विकास कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री के. आर. गोपीनाथ कृष्णन के नेतृत्व में मुख्य वाणिज्य निरक्षकों व टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा बिलासपुर स्टेशन से गुजरने वाली विभिन्न गाड़ियों के पेंट्रीकार में ज्वलनशील एवं विस्फोटक समानों की सघन जाँच अभियान चलाई गई । इस अभियान में जाँच के दौरान गाड़ी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस में ड्यूटी में कार्यरत सीटीआई श्री जी.ए. राजू एवं डिप्टी सीटीआई श्री ए.आर. मदावी द्वारा पेंट्रीकार के पैनल के अंदर में 04 नग सिलेंडर व 04 नग गैस चूल्हा पाया गया जिसे उक्त गाड़ी के पेंट्रीकार मैनेजर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के पश्चात उक्त सामानों को गाड़ी में उपस्थित रेलवे सुरक्षा बल को त्वरित कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!