रेलवे : विस्तारित तारबहार अंडरब्रिज निर्माण कार्य के अंतर्गत एप्रोच रोड का कार्य तीव्रगति से जारी, लोगों को अतिशीघ्र मिलेगी इसकी सुविधा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

रेलवे द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास नवाचार, नेटवर्क क्षमता में विस्तार तथा अधोसंरचना विकास हेतू अनेकों कार्य किए जा रहे है जिससे यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रेल परिचालन और भी संरक्षित एवं निर्बाध गति से परिचालित किया जा सकेगा | इसी क्रम में समपार फाटकों के बंद होने से जाम की स्थिति से राहगीरों को राहत दिलाने तथा उनकी बेहतर सुरक्षित एवं संरक्षित आवागमन सुविधा सुनिश्चित करने हेतु समपार फाटकों में सीमित ऊंचाई सबवे निर्माण का कार्य लगातार जारी है | साथ ही स्टेशनों को शहर के दोनों छोर को जोड़ते हुये राहगीरों के बेहतर आवागमन सुविधा हेतु थ्रु फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी कराये जा रहे हैं |

इसी कड़ी में बिलासपुर स्टेशन यार्ड में स्थित तारबहार अंडरब्रिज का विस्तार बाई पास लाइन के दूसरे छोर तक किया जा रहा है | सिरगिट्टी तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों की बेहतर सुगम सड़क यातायात सुनिश्चित करने हेतु इस कार्य को तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है | इस अंडरब्रिज निर्माण कार्य के मुख्य घटक पूर्व ढलित सभी कंक्रीट बॉक्सों को स्थापित भी किया जा चुका है | अंडरब्रिज निर्माण कार्य के दूसरे चरण में रोड कनेक्टिविटी का कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है | इसके अंतर्गत लगभग 50 मीटर रोड बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है, बाकी सड़क निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा |

इसी कड़ी में बिलासपुर स्टेशन के नागपुर छोर में थ्रु फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है | इस फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है | आखिरी गर्डर लांचिंग की तकनीकी दिक्कतों का समाधान किया जा चुका है | इसके लांचिंग हेतु योजना बना ली गई है तथा इसके अतिरिक्त इसके सभी पहलुओं की तैयारी पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया है |

इन दोनों के निर्माण कार्य पूरा होते ही शहर के लोगों को स्टेशन के दोनों छोर में सुगम व सुरक्षित यातायात की सुविधा सुनिश्चित होगी | बिलासपुर मंडल अपने यात्रियों की सुविधा एवं स्टेशन में बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। ज्ञात हो की 435 करोड़ की लागत से बिलासपुर स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य भी किया जाएगा। जिसके शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!