सम्पत्ति संबंधी अपराध (चोरी) पर हिरीं पुलिस की कार्यवाही : चोरी के दो आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता, चोरी-सम्पत्ति की ब्रिकी रकम 10,000/- नगदी एवं वारदात में में प्रयुक्त वाहन किया गया जप्त.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी दिलीप कुमार पाल पिता अर्जुन पाल उम्र 31 साल साकिन पेन्डीडीह थाना हिरी का रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनाकं 30 अक्टूबर 2023 के रात्रि करीबन 04:30 बजे दरवाजा खोलकर घर में बंधे 03 नग भेड़ा एवं 12 नग भेड़ी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबंद्ध कर लगातार पत्ता साजी किया जा रहा था।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चिल्हाटी के मटन दुकान वाले भेड़ चोरी कर लाये थे, उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्री कृष्णा कुमार पटेल को अवगत कराया गया एवं वरिष्ट अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों पर थाना हिरीं पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर से साबीर खान चिल्हाटी मोपका एवं मनीष पटेल तालापारा को तबल कर पुछताछ किया गया। वे घटना दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को अपने अन्य साथियों के साथ मनीष पटेल के कार एस.यू.व्ही. क्रमांक सी.जी.10 एन. 7266 पर ग्राम पेण्डीडीह से भेड़-भेड़ी चोरी कर ले जाकर मटन बेचने वालों के पास बिक्री करना बताये। आरोपियों के संयुक्त कब्जे से भेड़-भेड़ी बिक्री कर बंटवारे में से कुछ पैसे खा-पीकर खर्च करने के पश्चात बचा हुआ शेष जुमला नगदी 10,000/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एस.यू.व्ही. क्रमांक सी.जी.10 एन. 7266 कीमत करीबन 8,00,000/- रुपये का जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं, जिसकी पतासाजी की जा रही है।

आरोपी

01. मनीष पटेल पिता गेंदराम पटेल उम्र 23 साल साकिन मरारगली ताला पारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर छ.ग.

02. साबीर खान पिता मकसूद खान उम्र 21 साल साकिन चिल्हाटी थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग.

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी हरिश्चन्द्र टान्डेकर सहायक पनिरीक्षक बी. आर. साहू, प्रधान आरक्षक 1024 बृजेश मिश्रा, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, आरक्षक जोहन टोप्पो का विशेष योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!