ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान पीड़िता की शिकायत पर पति, सास-ससुर एवं ननद पर हुआ मामला दर्ज, की जा रही है कार्यवाही.

ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान पीड़िता की शिकायत पर पति, सास-ससुर एवं ननद पर हुआ मामला दर्ज, की जा रही है कार्यवाही.

November 23, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया तनु बेगम पिता इस्माइल खान उम्र 21 वर्ष पता झलमला थाना सीपत जिला बिलासपुर की शादी सात माह पूर्व मोहम्मद शौकत पिता मोहम्मद इसराफ निवासी ग्राम मझौली थाना पंडरिया जिला कबीरधाम से मुस्लिम रीति-रिवाज से दोनों परिवारों के सहमति से संपन्न हुआ था। उसके पिता द्वारा सामर्थ्य के अनुसार दहेज में फ्रीज, आलमारी, डाइनिंग टेबल, मोटर साइकिल सीडी डीलक्स एवं सोने-चांदी के जेवरात जरूरत के सारे समान दिए थे। शादी के 2 माह बाद तक प्रार्थिया अच्छे से अपने ससुराल में रही उसके बाद उसके पति और ससुराल वालों द्वारा शादी में तुम्हारे घर से दहेज में कम समान दिए हैं, सस्ता गाड़ी दिए हैं, कह कर हर छोटी-छोटी बातों पर अश्लील गाली-गलौज और मारपीट करते थे। पीड़िता तीन माह की प्रेग्नेंट है, यह जानते हुए भी उसके साथ हाथ मुक्के से मारपीट कर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर अपने मायके में बताई, मायके वालों द्वारा ससुराल जाकर समझाईश दिए जाने के बाद भी बार-बार पीड़िता को मारपीट एवं परेशान करना ससुराल वाले नहीं छोड़े।

दिनांक 18 नवंबर 2023 को दोपहर में एवं 19 नवंबर 2023 को रात में उसके पति, सास, ननंद के द्वारा कमरे में बंद करके खाना-पीना बंद कर बहुत मारपीट किए, जिससे प्रार्थिया के दोनों भुजा में चोट आई थी। पीड़िता के द्वारा मायके में सूचना देने पर उसके मायके वाले अपने पास ले आए, परामर्श केंद्र महिला थाना जिला बिलासपुर में प्रार्थिया आवेदन दी थी, अवलोकन पश्चात अपराध पंजीबद्ध किया  गया।