हिदायतुल्ला नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर एवं छत्तीसगढ़ स्टेट बायोडाइवर्सिटी बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में “क्लाइमेट एक्शन, एसडीजीएस और ट्रेड – हरित भविष्य की दिशा में” विषय पर ऑनलाइन सम्मेलन होगा आयोजित
November 23, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
हिदायतुल्ला नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर एवं छत्तीसगढ़ स्टेट बायोडाइवर्सिटी बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में “क्लाइमेट एक्शन, एसडीजीएस, और ट्रेड – हरित भविष्य की दिशा में” एक अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सम्मेलन करने जा रहा है। यह सम्मेलन, एचएनएलयू के विभिन्न केंद्रों के संयुक्त सहभागिता में 25-26 नवंबर 2023 को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में प्रारंभिक उद्बोधन प्रोफेसर (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन, कुलपति एचएनएलयू रायपुर माननीय, तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) संजीवी शांता कुमार, निदेशक ,जी.एन.एल.यू गांधीनगर एवं मुख्य अतिथि शैलेंद्र शुक्ला जी, पूर्व अध्यक्ष, सीएसपीडीसीएल और एचआरईडीए और पूर्व सीईओ और निदेशक, क्रेडा द्वारा की जाएगी के उद्बोधन रहेंगे। इसके पश्चात् डॉ. अंकित अवस्थी, सीईडब्ल्यूटी-डब्ल्यूटीओ स्टडीज के हेड, और स्तुति तोशी, पीडब्ल्यूसी द्वारा एडिटेड “ट्रेड एंड एनवायरनमेंट: लीगल लैंडस्केप एंड बीयॉन्ड” शीर्षक की एक पुस्तक का विमोचन ने किया जाएगा।
26 नवंबर 2023 (रविवार) को पैनल चर्चा “सस्टेनेबल ट्रेड: ट्रेडिंग एग्रीमेंट्स में पर्यावरण उपायों का पहुंच” में पैनल एंकर श्री अमितेश देशमुख, हेड – सेंटर फॉर कंज्यूमर एंड कॉम्पीटीशन लॉ, के नेतृत्व में संपन्न होगा जिसमे की-नोट स्पीकर प्रोफेसर (डॉ.) एम के रमेश, पूर्व प्रोफेसर, एनएलएसआईयू, बेंगलुरु तथा विशिष्ट वक्त गण श्रीमती अनुजा तिवारी, प्रोफेसर (डॉ.) कोमल संधु, डॉ. छाया भारद्वाज अपने विचार रखेंगे।
पैनल चर्चा 2 में की-नोट स्पीकर डॉ. ऋतु ढिंगरा, आईयूसीएन सीइएसपी क्षेत्रीय वाइस चेयर ईस्ट एंड सदर एशिया तथा विशिष्ट वक्त गण श्रीमती हर्षिता खुराना, श्री शिवम द्विवेदी, और डॉ. वीणा रोशन जोस द्वारा अपने विचार रखे जायेंगे।