ग्राम पंचायत कछिया में मनाया गया मितानिन स्थापना दिवस : नित्य प्रति समाज के प्रति निष्ठा भाव से कार्य करने की हुई सराहना.

ग्राम पंचायत कछिया में मनाया गया मितानिन स्थापना दिवस : नित्य प्रति समाज के प्रति निष्ठा भाव से कार्य करने की हुई सराहना.

November 23, 2023 Off By Samdarshi News

बजरंगी साकेत, समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर.

सूरजपुर : जिला सूरजपुर के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत कछिया में आज 23 नवंबर 2023 को मितानिन स्थापना दिवस पंचायत भवन में संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत के युवा ऊर्जावान सरपंच श्री चंद्रभान सिंह, ग्राम पंचायत सचिव राम उग्रह वैश्य की उपस्थिति में यह मितानिन स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसके शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत कछिया में मितानिनों को साड़ी एवं श्रीफल के साथ भेंट कर सम्मानित किया गया। मितानिन अपने गांव के प्रत्येक परिवार में विभिन्न प्रकार के बीमारियों से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और सरपंच श्री चंद्रभान सिंह के द्वारा उद्बोधन दिया गया कि मितानिन बहनें काफी लंबे समय से एक सेवा के रूप में कार्य करते आ रहे हैं, इस निमित्त इनको प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी अपने ग्राम पंचायत में मितानिन बहनों का सम्मान किया जाए, ताकि वे सभी नित्य प्रति समाज के प्रति निष्ठा भाव से कार्य करते रहें।

इस अवसर पर श्री राम उपग्रह ने अपने सम्बोधन में कहा है कि आगामी आप सभी अपने पारा मोहल्ला में किसी भी प्रकार की कोई बीमारी हो उसकी सेवा आप सब के द्वारा हो और हमें भी सूचना किया जाए। पिछले कोरोना काल के समय में भी आप सबने बिना डर के अपने प्राणों का बाजी लगाकर आप सभी ने प्रत्येक परिवार के घर-घर में जाकर टीका लगवाने में आप सब का विशेष सहयोग रहा, इस निमित्त आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद।

आज के इस महापर्व देवउठनी और तुलसी पूजा के शुभ अवसर पर मितानिन स्थापना दिवस में उपस्थित ग्राम पंचायत कछिया के प्रेरक श्रीमती ईद कुंवर साथ में श्रीमती कलावती स्वस्थ ग्राम पंचायत के कार्य करती हैं। इस ग्राम पंचायत कछिया में कुल सात मितानिन हैं, जो प्रत्येक पारा में पूर्व की भांति आज भी ईमानदारी से कार्य करती हुई लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। मितानिन श्रीमती भगवानिया, श्रीमती बिरहुलिया, श्रीमती दिल बसिया, श्रीमती बसंती सिंह, आज की इस कार्यक्रम में उपस्थित रह कर सम्मानित हुई