विधानसभा निर्वाचन 2023 : 14 टेबलों पर 17 राउण्ड में होगी मतगणना, 3 दिसम्बर को निकलेगा प्रत्याशियों का परिणाम

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरिया

बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन क्रमांक 03 का मतदान 17 नवम्बर को सम्पन्न हो गया है। अब प्रदेश व जिले के मतदाता अपने दिए वोट का परिणाम जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह इंतजार खत्म होगा 3 दिसम्बर को, क्योंकि इसी दिन मतगणना होना है। बैकुंठपुर विधानसभा में 8 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाया है।

बैकुंठपुर के रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल को स्ट्राँग रूम बनाया गया है। ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा व चाक चौबंद के बीच कमरे को ताला-सील से बंद किया गया है और 24 घण्टे सुरक्षा जवान तैनात हैं।

कोरिया के उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नंदिनी साहू ने बताया कि 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।  बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन के तहत 228 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 14 मतगणना टेबल बनाया जाएगा और 17 राउंड में मतगणना होगी। सभी टेबलों पर काउंटिंग सुपरवाइजर, पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता इंतजाम के लिए जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशत्र बल व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!