गंभीरता से लें मतगणना प्रशिक्षण, नियमों का पालन कर मतगणना का कार्य सुनिश्चित करेंगे -जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

3 दिसंबर को जिले में मतगणना होगी जिसके संबंध में जिले में मतगणना सुपरवाइजर और गणना सहायकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में संलग्न कर्मचारियों को मतगणना की प्रक्रिया और मतगणना के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों की विस्तृत जानकारी मास्टर ट्रेनर द्वारा दी गई हैं जिससे मतगणना का कार्य बेहतर तरीके से संपन्न कराया जा सके।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने प्रशिक्षण में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मतदान में संलग्न सभी अधिकारियों कर्मचारियों की धैर्य के साथ निष्पक्ष होकर काम करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस जज्बे को बनाए रखे। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों की भी अच्छे से प्रशिक्षण देने पर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इसी तरह सचेत होकर कार्य करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर स्तर पर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और किसी भी तरह की समस्या या शंका होने पर तुरंत उसे स्पष्ट करें। निर्वाचन अवधि के दौरान जिस लगन और निष्पक्षता से काम किया है, उसी लगन से मतगणना के कार्य को करना  सुनिश्चित करें।

गौरतलब है कि कुल 144 मतगणना सुपरवाइजर और गणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया है। 25 नवंबर को  65 माइक्रोआब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जाना है।

मतगणना की तैयारी –

जिले में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर में 3 दिसंबर को मतगणना की जानी है। जिसमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम और पोस्टल बैलेट से किए मतों की गणना की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में 254 मतदान केंद्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 में 282 मतदान केंद्र, और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 में 245 मतदान केंद्र आते हैं। ईवीएम से मतों की गणना में प्रत्येक विधानसभा हेतु 14-14 टेबल लगाए जायेंगे। इसी तरह पोस्टल बैलेट के जरिए किए मतों की गणना के लिए भी अलग व्यवस्था की जाएगी।

प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, डीआईओ एनआईसी श्री जिया उर रहमान सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!