थाना सारागांव क्षेत्र में जुआ खेलने वाले नौ आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, छ.ग.जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : मिली जानकारी के अनुसार थाना सारागांव पुलिस को दिनांक 23 नवंबर 2023 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सारागांव क्षेत्र के ग्राम चोरिया में कुछ लोग रुपए पैसा का दांव लगाकर ताश पत्ती से हार जीत कर, काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं, जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया।

मौके पर आरोपी (01) अमित कुमार चौबे निवासी थाना बाराद्वार, (02) लखन देवांगन निवासी चाम्पा थाना चाम्पा, (03) चेतन दास महंत निवासी चोरिया थाना सारागाँव, (04) गजानंद बरेठ निवासी चोरिया थाना सारागाँव, (05) समारू राम साहू उम्र 49 साल निवासी चोरिया थाना सारागाँव, (06) गोविंद सूर्यवंशी निवासी चोरिया थाना सारागांव, (07) श्याम पटेल निवासी पलारीखुर्ड थाना बाराद्वार, (08) संतोष साहू निवासी ठठरी थाना बाराद्वार, (09) दीपक देवांगन निवासी चोरिया थाना बाराद्वार को तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलते पाया गया। जिनके कब्जे से जुमला कुल नगदी 7670/- रूपये एवं दो गड्डी ताश, दो बोरी फट्टी जप्त किया जाकर थाना सारागांव में आरोपियों के विरूद्ध दो प्रकरण अलग-अलग अपराध क्रमांक 142/23 एवं 143/23 धारा 3 (2) छ.ग.जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम छ.ग. 2022 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।

इस प्रकरण की समस्त कार्यवाही मे निरीक्षक संजीव बैरागी, हायक निरीक्षक सरोज पाटले, प्रधान आरक्षक राजेश कौशले, प्रधान आरक्षक मथुरा प्रसाद केसी, आरक्षक मोनू थापा, आरक्षक दुर्गेश सूर्यवंशी, आरक्षक राम कुमार कवर, आरक्षक चन्द शेखर कवर,  आरक्षक लक्ष्मी नारायण कौशिक का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!