जशपुर : विगत वर्ष 2022-23 के कस्टम मिलिंग का शत प्रतिशत जमा कर लिया गया है चावल

जशपुर : विगत वर्ष 2022-23 के कस्टम मिलिंग का शत प्रतिशत जमा कर लिया गया है चावल

November 25, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर 7614 टन चावल नहीं हुआ जमा, इस साल किसी भी मिलर से अनुबंध नही के संबंध में खाद्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि  इस  संबंध में तथ्य यह है कि शासन के निर्देशानुसार विगत वर्ष 2022-23 के कस्टम मिलिंग का शतप्रतिशत चावल जमा कर लिया गया है। 23 राईस मिलरों द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 हेतु आवेदन किया गया है।

जिसका भौतिक सत्यापन कर पंजीयन एवं कस्टम मिलिंग अनुमति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है तथा शेष मिलर्स का शासन द्वारा चावल जमा हेतु जारी अवधि 30 नवम्बर 2023 तक चावल जमा पश्चात कस्टम मिलिंग के लिए राईस मिल पंजीयन हेतु आवेदन करने व पंजीयन उपरांत कस्टम मिलिंग अनुमति जारी करने की कार्यवाही की जायेगी।