सट्टा-पट्टी खिलाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !
November 25, 2023आरोपी से एक रेडमी कंपनी का मोबाईल, सटटा-पट्टी लिखने का डाट पेन एवं जुमला नगदी 1730/– रुपये बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 599/2023 किया गया पंजीबद्ध.
आरोपी संजय कुमार उम्र 46 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 17 अकलतरा थाना अकलतरा के विरूद्ध धारा 6 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत अकलतरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
जांजगीर-चाम्पा : दिनांक 24 नवंबर 2023 को थाना अकलतरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि संजय कुमार साहू द्वारा शास्त्री चौक अकलतरा के पास अवैध रूप से रूपये पैसे का दांव लगाकर अंको में कागज पेन से सट्टा-पट्टी लिखकर खेला रहा है। जिसकी सूचना पर जाकर रेड किया गया, मौके पर आरोपी संजय कुमार साहू द्वारा सट्टा-पट्टी लिखकर सट्टा खेलाते मिला, सट्टा खेलने वाले पुलिस को देखकर भाग गये। आरोपी संजय कुमार साहू साकिन वार्ड नंबर 17 अकलतरा का मिला, जिसे मौके पर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से सट्टा-पट्टी लिखा कागज, डाट पेन, रेडमी कंपनी का मोबाईल एवं नगदी 1730/- रुपये गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 599/2023 धारा 6 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी संजय कुमार साहू साकिन वार्ड नंबर 17 अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से विधिवत दिनांक 24 नवंबर 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक टी.एस.पट्टावी, सहायक उपनिरीक्षक अरूण सिंह, आरक्षक शशीकांत कश्यप, आरक्षक रामगोपाल बरेठ, आरक्षक शेषनारायण साहू, आरक्षक राजेश कश्यप का योगदान सराहनीय रहा है।