माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया मतगणना संबंधी प्रशिक्षण : कलेक्टर ने माइक्रो ओब्जर्वर को समन्वय स्थापित करते हुए मतगणना कार्य संपन्न कराने किया निर्देशित
November 25, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर
अम्बिकापुरः कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में विधान सभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना का कार्य कुशलता पूर्वक संपन्न कराने समस्त माइक्रो आब्जर्वर के लिए मतगणना प्रशिक्षण शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन ने मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण में उपस्थित माइक्रो आब्जर्वर को संबोधित करते हुए अपने दायित्वों का पारदर्शी और अनुशासित ढंग से निर्वहन करते हुए समन्वय स्थापित कर मतगणना कार्य संपन्न कराएं। साथ ही उन्होंने मतगणना में लगे अधिकारी कर्मचारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल मुख्य ओब्जर्वर या जिला निर्वाचन को रिपोर्ट कर सूचित करें।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक ने माइक्रो आब्जर्वर से संबंधित मुख्य दायित्वों के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एन के कंवर एवं अम्बिकापुर नगर पालिका निगमायुक्त श्री अभिषेक कुमार ने प्रशिक्षण से संबंधित बारिकियों को समझाया। सभी उपस्थित माइक्रो आब्जर्वर को मास्टर ट्रेनर्स डॉ राजकमल मिश्रा एवं डॉक्टर एस एन पांडेय के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। माइक्रो आब्जर्वर प्रशिक्षण में जिला पंचायत के ए पी ओ डॉ सी के मिश्रा एवं श्री संजय सिंह तथा श्री गिरीश गुप्ता उपस्थित रहे।