कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में मतगणना हेतु सुपरवाइजर, गणना सहायकों और माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन पूर्ण, स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

अम्बिकापुरः विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 03 दिसंबर को होने वाली मतगणना कार्य को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार की उपस्थिति में कलेक्टोरेट एनआईसी में प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सुनील नायक, जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर एवं अम्बिकापुर नगर पालिका निगमायुक्त श्री अभिषेक मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में मतगणना के लिए 60 माइक्रो ओब्जर्वर, 60 गणना सहायक और 60 गणना सुपरवाइजर का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं।

वहीं प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अम्बिकापुर मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने मीडिया सेंटर, पार्किंग, ड्यूटी स्टाफ की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!