धान खरीदी : मौसम में बढ़ी नमी, सभी धान खरीदी केंद्रों में बारिश से बचाव संबंधित निर्देश जारी, धान भींगा तो जिम्मेदारी केंद्र प्रभारी की – कलेक्टर चंदन कुमार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

बलौदाबाजार : मौसम में नमी एवं संभावित बारिश को देखते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने आज पत्र जारी कर सभी धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को धान को बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इसके अंतर्गत सभी केंद्रों में कवर कैंप रखने कहा गया है, साथ ही उन्होंने दो टूक कहा है कि बारिश से धान भींगा तो सीधा कार्यवाही खरीदी केंद्र प्रभारी पर होगा, उसके लिए जिम्मेदार वह स्वयं होगा।

उन्होंने कहा कि किसान सुबह सुबह धान बेचने आते हैं तो उनके लिए अलाव जलाने की व्यवस्था भी करनी चाहिए। अभी एकाएक तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है, जिससे जिले में ठंड बढ़ गयी है। इसके साथ ही सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सहकारिता, बैंक, खाद्य विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर निरीक्षण कर कार्यालय को प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश दिए है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!