गोबर की लकड़ी बनाकर महिला समूह कर सकती है अतिरिक्त आय : कलेक्टर विजय दयाराम के.
November 29, 2023मुख्य मार्गों में मलबा डालने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर ने एसएलआरएम सेंटरों का किया निरीक्षण
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने बुधवार की सुबह शहर के एसएलआरएम सेंटरों का निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डोगाघाट में संचालित सेंटर को गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद और गोबर से लकड़ी बनाने वाले सेंटर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सेंटर में कार्य करने वाली महिला समूह को गोबर की लकड़ी बनाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए, उक्त लकड़ियों का उपयोग मुक्तिधाम में करवाने कहा ताकि समूह के सदस्यों को अतिरिक्त आय प्राप्त हो। डोगाघाट सेंटर में गोबर से बिजली बनाने वाले यूनिट में उपयोग हुए गोबर को भी लकड़ी बनाने में प्रयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी एसएलआरएम सेंटरों में स्थित वर्मी खाद को डोगाघाट में स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी सेंटरों में कचरा कलेक्शन को सख्ती से करवाने और शहर के मुख्य मार्गों में मलबा डालने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। सभी एसएलआरएम सेंटर की जमींन को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण दौरे में आयुक्त नगर निगम श्री हरेश मंडावी भी रहे।
कलेक्टर श्री विजय ने प्रवीर वार्ड स्थित एसएलआरएम सेंटर की महिलाओं से चर्चाकर परिसर की साफ सफाई के साथ साथ प्रत्येक दिन कचरा प्रबंधन के लिए महिलाओं को अधिक मेहनत कर वेस्ट मटेरियल से अतिरिक्त आय का जरिया बनाने के लिए जोर दिया। उन्होंने सेंटर में स्थापित मशीन का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए कहा। परिसर में कचरा प्रबंधन को नियमित कर ज्यादा वेस्ट मटेरियल वाले सेंटरों से प्राथमिकता से हटाने के निर्देश दिए। इस कार्य के लिए एमआरएफ के कर्मियों को भी संलग्न करने कहा। सेंटर के बाहर रखे मलबा और कचरा को हटाकर समतल करने निर्देश दिए।
इसके उपरांत महाराणा प्रताप वार्ड के एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही कंगोली स्थित नगर निगम के 5.5 एकड़ में फैले डंपिंग यार्ड का जायजा लिया। उन्होंने यार्ड को डी क्लेम करने और मैदान का नजरी नक्शा बनाकर देने के निर्देश दिए। डंपिंग यार्ड में रखे पुराने मशीनों का इस्तेमाल और कंडम घोषित करवाने के संबंध में भी चर्चा किया गया। उन्होंने कचरा प्रबंधन को व्यवस्थित निराकरण करने तथा डंपिंग यार्ड में सिर्फ नालियों के कचरा को ही लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने धरमपुरा एसआरएलएम सेंटर का निरीक्षण के दौरान पहुंच मार्ग को व्यवस्थित करने और परिसर के आसपास के जगह को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।