जशपुर पुलिस को नाबालिग के अपहरण के मामले में मिली बड़ी सफलता, अपहृत नाबालिग बालिका को पुलिस टीम ने 3 घंटे के भीतर सकुशल किया बरामद

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 29.11.2023 को थाना जशपुर को लगभग 10:30 बजे सूचना मिला कि 17 वर्षीय नाबालिग लड़की जो आज स्कूल जाने के लिये अपनी एक सहेली के साथ घर से आ रही थी, रास्ते में एक कार में एक लड़का आया और उसे अपने कार में बैठाकर ले गया, उसकी सहेली ने इस बात की जानकारी अपने स्कूल के शिक्षक एवं परिजनों को दिया।

इस घटना की जानकारी मिलने पर उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एसडीओपी जशपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस की 03 अलग-अलग टीम का गठन कर अपहृत बालिका की पतासाजी हेतु लगाया गया, टीम द्वारा सरहदी इलाकों के सी.सी.टी.व्ही. कैमरा का फूटेज निकालकर सभी थाना/चौकी क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। पुलिस का अत्यधिक दबाव पड़ने से आरोपी ने अपहृता को लोखंडी से आगे एक जंगल में छिपाया था, पुलिस द्वारा जंगल का घेराबंदी कर अपहृता को बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। प्रकरण में धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है, प्रकरण की विवेचना जारी है।

प्रकरण की विवेचना, अपहृता की पतासाजी एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेश देवांगन, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, चौकी प्रभारी लोदाम उप निरीक्षक अशोक यादव, प्र.आर. 22 नारायण प्रसाद, आर. 378 विनोद तिर्की, आर. 581 धीरेंद्र मधुकर, आर. 120 दीपक भगत, आर. 635 राजेश कालो, आर. 429 विशेश्वर राम, म.आर. शुषमा बाई एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!