जशपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्र के माध्यम से भी किया गया है मतदान

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: विधानसभा निर्वाचन 2023 में जशपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्र के माध्यम से भी मतदान किया गया है। डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी श्री आर पी आचला ने बताया कि डाक मतपत्र, सुविधा केंद्र में ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारी, सेवा मतदाताओं और 80 वर्ष से अधिक, दिव्यांग व कोविड धनात्मक सभी को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया गया। सुविधा केंद्र में मतदान, निर्वाचन कार्य में ड्यूटीरत  अधिकारी-कर्मचारी ही वोट किये है। जशपुर विधानसभा में 937, कुनकुरी 1098 और पत्थलगांव 1121  इस प्रकार सुविधा केंद्र में कुल 3156 मतदान हुये है, सर्विस वोटर्स से प्राप्त डाक मत पत्र जशपुर विधानसभा में 207, कुनकुरी 192, एवं पत्थलगांव 125 इस प्रकार कुल 524 मतदान हुये है, इसी प्रकार 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाता जशपुर 39, कुनकुरी 41 एवं पत्थलगांव 40 है,। इस प्रकार कुल डाक मतपत्र जशपुर में 1183, कुनकुरी  में 1331 एवं पत्थलगांव में 1326 इस प्रकार कुल 3840 मतदान हुए है। डाक मतपत्र को डाक मत पत्र हेतु निर्धारित जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम में रखा गया है जहाँ पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!