खेती की जमीन पर फसल काटने के विवाद में एक राय होकर हत्या करने के नियत से तलवार, चाकू, रॉड, हसिया से प्राण घातक हमला करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खेती की जमीन पर फसल काटने के विवाद में एक राय होकर हत्या करने के नियत से तलवार, चाकू, रॉड, हसिया से प्राण घातक हमला करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

November 29, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक  28/11/23 को प्रार्थी शिव किशोर प्रधान  उम्र 35 वर्ष निवासी भोजपुर चांपा द्वारा दिनांक 28.11.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 28/11/23 को दोपहर 03.45 बजे प्रार्थी ग्राम पुटपुरा अपने खेत के फसल को काटने गया था तभी ग्राम पुटपुरा निवासी लम्बोदर सूर्यवंशी अपने पुत्र ओमदेव, सोमदेव, सूर्यदेव के साथ आया और खेत को अपना बोलते हुए गाली, गलौच देते हुऐ भगाने लगा तब प्रार्थी के द्वारा उक्त जमीन को खरीदना व जमीन के पेपर अपने पास होना बताया इतने में आरोपी लम्बोदर सूर्यवंशी, ओमदेव, सोमदेव, सूर्यदेव एक राय होकर  मारपीट करते हुए पहले से रखे तलवार, चाकू, रॉड, हासिया लेकर प्रार्थी को जान से मरने की नीयत से दौड़ाने लगे और जान से मार कर खेत में दफना देने की धमकी देने लगे जो गांव वालों के द्वारा बीच बचाव किए अगर गांव वाले बीच बचाव नही करते तो निश्चित ही आरोपी लोग प्राथी को जान से मार डालते । प्रार्थी  के रिपोर्ट पर आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 826/23 धारा 307, 34   भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी सोमदेव सूर्यवंशी,  लंबोदर सूर्यवंशी, सूर्यदेव सूर्यवंशी, ओमदेव सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किए जाने से आरोपियों के मेमोरंडम के आधार पर एक तलवार, चाकू, रॉड एवं हसिया को जप्त बरामद किया जाकर आरोपियों को दिनांक 29.11.2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर एएसआई उमेंद्र मिश्रा, आरक्षक सितेश यादव, नितीश विश्वकर्मा, शिवराय सागर, महिला आरक्षक रेखा यादव एवं थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।