विधानसभा निर्वाचन 2023 : जशपुर में 24 एवं कुनकुरी और पत्थलगांव में 20-20 चक्र में होगी मतगणना

विधानसभा निर्वाचन 2023 : जशपुर में 24 एवं कुनकुरी और पत्थलगांव में 20-20 चक्र में होगी मतगणना

December 1, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत जशपुर जिले के 03 विधानसभा क्षेत्रों के लिए द्वितीय चरणों में हुए मतदान के बाद आगामी 3 दिसम्बर को मतगणना होगी। इसके लिए जशपुर जिला मुख्यालयों में तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

विधानसभा क्षेत्र जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम के माध्यम से मतों की गणना के लिए पूर्व में अनुमोदित 14-14 टेबल में  होगी गणना। इसी प्रकार तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए डाक मतपत्रों की गणना हेतु 2-2 टेबल पूर्व में अनुमोदित किया गया था। वर्तमान में प्रति विधान सभा हेतु एक-एक  अतिरिक्त टेबल का अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत पोस्ट बैलेट का गणना कुल 3-3 टेबल पर किया जायेगा। विधानसभा जशपुर में 24 चक्र, कुनकुरी और पत्थलगांव में 20 चक्रों में ईवीएम द्वारा मतगणना की जाएगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने सभी राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों से अपील किया है कि संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित अतिरिक्त टेबल हेतु अतिरिक्त गणना अभिकर्ता आज ही नियुक्त करें।