जशपुर के मतगणना स्थल की कानून, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु बैठक हुई आयोजित

जशपुर के मतगणना स्थल की कानून, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु बैठक हुई आयोजित

December 1, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने मतगणना की तैयारी हेतु नोडल अधिकारी,पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों की बैठक लेकर मतगणना स्थल की कानून,सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा किए। मतगणना स्थल में मोबाईल, स्मार्ट वॉच और इलेक्ट्रानिक आइटम पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा मतगणना स्थल में मतगणना करवाने वाले कर्मियों, राजनीतिक अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ता, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी के प्रवेश और उनके वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा किया गया।

मीडिया सेंटर में प्रवेश के लिए प्राधिकार पत्र अनिवार्य-

मतगणना स्थल शासकीय मॉडल स्कूल डोडका चौरा,जशपुर में ही प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया सेंटर में जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के फोटोयुक्त प्राधिकार पत्र पहचान पत्र रखना अनिवार्य है। इसके बिना मीडिया सेंटर में प्रवेश पर पाबंदी है। मतगणना कक्ष में मोबाइल/कैमरा लाना प्रतिबंधित है। मीडिया सेंटर में टीव्ही की भी व्यवस्था की गई है।

मतगणना स्थल पर तीन लेयर में होगी सुरक्षा व्यवस्था, कैमरों से भी होगी निगरानी, अलग-अलग होगी पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल, घड़ी, पेन पर प्रतिबंध-

विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 03 दिसंबर को शासकीय मॉडल स्कूल डोड़का चौरा, जशपुर में प्रातः 08 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इस दौरान मतगणना शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था होगी। यहां जगह-जगह पर कैमरे भी लगाए गए हैं। प्रवेश की पात्रता अनुसार पार्किंग की व्यवस्था भी अलग-अलग की गई है। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, पेन, स्मार्ट वॉच, कैमरा, कैलकुलेटर, हथियार, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, बीड़ी, सिगरेट, गुटका को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक एनालॉग केल्कुलेटर प्रदाय करने की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर ज्वाइंट कलेक्टर श्री आर अचला,एसडीओपी,श्री राजेश देवांगन, संबंधित नोडल अधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।