अमृत भारत स्टेशन योजना : उसलापुर रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा विकास के कराये जा रहे अनेक कार्य, प्लेटफार्म शेल्टर निर्माण का कार्य तीव्र गति से जारी
December 1, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
उसलापुर स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु चरणबद्ध तरीके से अनेक कार्य कराये गए हैं | जिसमें सरकुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य, स्टेशन बिल्डिंग के सामने रोड का निर्माण, मुख्य प्रवेश द्वार का चौडीकरण, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु लिफ्ट एवं रेम्प, अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज का निर्माण, पर्याप्त मात्रा में पंखे, बेहतर लाइटिंग व्यवस्था, साइनेजेस, कोच इंडिकेशन बोर्ड, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, एप्रोच रोड, प्रतिक्षालयों का नवीनीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं । जिससे उसलापुर स्टेशन सुविधायुक्त व आकर्षक दिखाई देता है |
इसके साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उसलापुर स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु यात्री सुविधा विकास के अनेक कार्य भी कराये जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को भविष्य में और बेहतर आधुनिक सुविधाएं मिलेगी । इसके अंतर्गत सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाते हुये रोड को चौड़ा कर सुगम मार्ग बनाना, एयर पोर्ट की तर्ज पर स्टेशन भवन प्रवेश पोर्च बनाना, व्यवस्थित प्रवेश व निकासी द्वार बनाना, सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया डेवलप करना, गार्डन विकसित कर सौंदर्यीकरण करना, स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी, बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना, डिजाइनर साइनेजेस, चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण, प्लेटफार्म का फ्लोरिंग, अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण, प्लेटफार्म में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण, प्रतीक्षालय का नवीनीकरण करना, महिलाओं, वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों के अनुकूल दीर्घकालिक सुविधाएं उपलब्ध कराना जैसे विभिन्न कार्य शामिल है | ये सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे है ।
पहले चरण में बेहतर बैठक व छाया सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सभी प्लेटफार्म के दोनों छोर मेँ अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है | इसके अंतर्गत उसलापुर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में शेल्टर का स्ट्रकचर तैयार कर स्थापित कर लिया गया है जिसमें शेल्टर (सिटिंग) लगाने का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है जिसे अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा | प्लेटफार्म शेल्टर निर्माण का कार्य पूरा होने के पश्चात यहाँ से यात्रा करने वाले यात्रियों को मौसम अनुकूल सुविधायेँ मिलने लगेगी |
इसके साथ ही उसलापुर स्टेशन मेँ प्रतीक्षालय व कंकोर्स क्षेत्र का नवीनीकरण, स्टेशन परिसर मेँ व्यवस्थित पार्किंग एरिया विकास के कार्य, स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया के विकास का कार्य भी प्रगति पर है । इसके साथ ही एयरपोर्ट की तर्ज पर उसलापुर स्टेशन भवन के अग्रभाग (फसाड) नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य भी जल्द शुरू होगा ।