स्टाफ नर्स के सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार.
December 1, 2023सोने का झुमका 1 जोड़ी, सोने का मंगलसूत्र, चांदी का पायल, 7 नग साड़ी, 1 इलेक्ट्रिक आयरन कुल कीमत 62000/- रूपये पुलिस ने किया जप्त.
आरोपी परमेश्वर दास मानिकपुरी पिता स्व. शीतलदास मानिकपुरी उम्र 35 वर्ष निवासी चपोरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.) के विरुद्ध थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग. में अप.क्र. – 805/2023 धारा– 457,380 भादवि दर्ज
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनॉक 29/11/2023 को प्रार्थिया रीता लकड़ा पति नीलेष लकड़ा स्टाफ नर्स प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र चपोरा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनॉंक 28/11/2023 को प्रार्थिया रात्रि में खाना खाने के बाद अपने शासकीय क्वाटर का ताला बंदकर बगल मे रहने वाली स्टाफ नर्स मृदुला श्रीवास के क्वाटर में सोने चली गई थी, दिनॉंक 29/11/2023 को सुबह 07ः00 बजे अपने क्वाटर आई तो देखी तो दरवाजा में ताला नहीं लगा था, अंदर जाकर देखी तो कमरे अंदर रखे पेटी का कब्जा टुटा पड़ा था, उसके अंदर रखे सोने का झुमका 02 नग, सोने का मंगलसुत्र 01 नग, सोने की अंगुठी 01 नग, चॉदी का पायल 01 जोड़ी, इलेक्ट्रिक आयरन 01 नग, 07 नग साड़ी कुल कीमती 62000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी रतनपुर के दिशा निर्देशन पर टीम गठित कर दिनॉंक 01/11/2023 को संदेही परमेश्वर दास मानिकपुरी को हिकमत अमली एवं कड़ाई से पुछताछ करने पर उक्त मशरूका को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।