विधानसभा चुनाव – 2023 : मतगणना के दौरान जिला मुख्यालय जशपुर की यातायात व्यवस्था का रूट चार्ट जारी किया जिला पुलिस ने.

विधानसभा चुनाव – 2023 : मतगणना के दौरान जिला मुख्यालय जशपुर की यातायात व्यवस्था का रूट चार्ट जारी किया जिला पुलिस ने.

December 2, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : जिले में विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान दिनांक 17 नवंबर 2023 को सम्पन्न हुआ था। जशपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की प्रक्रिया दिनांक 03 दिसंबर 2023 रविवार को शासकीय आदर्श उ.मा.विद्यालय (मॉडल स्कूल) डोड़काचौरा जशपुर में प्रातः 06:00 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना दिवस के दिन यात्रियों एवं आम नागरिकों की आवगमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्न लिखित रूट चार्ट निर्धारित किया गया है –

1. हल्के/भारी वाहनों का गिरांग तिराहा से गम्हरिया तिराहा एन.एच.- 43 के मध्य एवं शहर में आवागमन निषेध.

2. गम्हरिया तिराहा की ओर से गिरांग तिराहा एवं गिरांग तिराहा से गम्हरिया तिराहा की ओर जाने वाली हल्के वाहन एवं यात्री बस शहर के अंदर से गम्हरिया तिराहा, हाउसिंग बोर्ड, महाराजा चौक, बस स्टैण्ड, पुलिस लाईन होते हुए गिरांग तिराहा की ओर जायेगी.

03. गम्हरिया तिराहा की ओर मतगणना स्थल आने वाले सभी वाहन टेटे गैरेज के सामने मैदान पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे.

04. गिरांग तिराहा की ओर मतगणना स्थल आने वाले सभी वाहन रंगोली ढाबा के बगल मैदान पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे.

05. कुनकुरी की ओर से गुमला (झारखण्ड) की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन बालाछापर तिराहा से आरा, सकरडेगा, कोण्डरा, मोकरा होते हुए मांझाटोली गुमला की ओर जायेगी.