जशपुर में मतगणना की तैयारी हेतु मतगणना प्रेक्षक ने ली बैठक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: मतगणना प्रेक्षक राजीव रंजन, सुश्री निशु सिंघल ने मतगणना की तैयारी हेतु रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग, ऑफिसर नोडल अधिकारी,पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी मतगणना दलों को टीम भावना से कार्य कर शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।साथ ही मतगणना स्थल की कानून,सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा किए। मतगणना स्थल में मोबाईल, स्मार्ट वॉच और इलेक्ट्रानिक आइटम पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा मतगणना स्थल में मतगणना करवाने वाले कर्मियों, राजनीतिक अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ता, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी के प्रवेश और उनके वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा किया गया। प्रेक्षक ने भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटीरत अधिकारी कर्मचारियों को अनुशासन में रहकर सौंपे गए कार्यों का गंभीरता एवं ईमानदारी पूर्वक करने कहा। उन्होंने मतगणना कार्य निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए और समय का विशेष ध्यान रखने कहा।

विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 03 दिसंबर को शासकीय मॉडल स्कूल डोड़का चौरा, जशपुर में प्रातः 08 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इस दौरान मतगणना शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था होगी। यहां जगह-जगह पर कैमरे भी लगाए गए हैं। प्रवेश की पात्रता अनुसार पार्किंग की व्यवस्था भी अलग-अलग की गई है। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, पेन, स्मार्ट वॉच, कैमरा, कैलकुलेटर, हथियार, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, बीड़ी, सिगरेट, गुटका को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक एनालॉग केल्कुलेटर प्रदाय करने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर एव जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने सभी मतगणना दलों एवं अधिकारियों को सौंपे गए जिम्मेदारियों को ईमानदारी पूर्वक करने निर्देश दिए।

इस अवसर पर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी रविशंकर, अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर पी चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, सर्व रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर , पुलिस अमला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!