दोपहिया वाहन चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता : आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया दोपहिया वाहन किया गया बरामद, मामले में दो आरोपी किये गए गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !

दोपहिया वाहन चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता : आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया दोपहिया वाहन किया गया बरामद, मामले में दो आरोपी किये गए गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !

December 2, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा.

अंबिकापुर/मणीपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी कमलेश्वर राजवाड़े आत्मज हुकुम साय राजवाड़े उम्र 27 वर्ष साकिन कमलपुर थाना जयनगर द्वारा थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनांक 4 नवंबर 2023 को प्रार्थी अपने दोपहिया वाहन को जिला अस्पताल परिसर में खड़ी कर अपने परिजनों का ईलाज कराने अस्पताल के भीतर चला गया था। अगले दिन 05 नवंबर 2023  को सुबह बाहर जाकर देखा तो प्रार्थी का दोपहिया वाहन अपने खड़े किए हुए स्थान पर नहीं था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया हैं। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 257/23 धारा 379, 411, 201, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में दोपहिया वाहन चोरी के मामलो में आरोपियों का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेहियों पर मुखबीर तैनात किये गए थे।  जो मुखबीर सूचना पर मोनू उर्फ़ विशाल भगत आत्मज संजय भगत उम्र 28 वर्ष साकिन सन्ना मस्जिद के पास थाना सन्ना जिला जशपुर हाल मुकाम सत्तीपारा अम्बिकापुर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया एवं आरोपी के कब्जे से चोरी की गई दोपहिया वाहन मौक़े से बरामद किया गया हैं। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर एक अन्य आरोपी राहुल दास मानिकपुरी द्वारा अस्पताल परिसर से वाहन चोरी कर वाहन का नंबर प्लेट चेंज कर विक्रय हेतु देना बताया। मामले में शामिल अन्य आरोपी राहुल दास मानिकपुरी आत्मज स्वर्गीय संतोष मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष साकिन भफौली थाना अम्बिकापुर हाल मुकाम गंगापुर थाना गांधीनगर की घेराबंदी कर पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक महेश्वर शरण, आरक्षक अतुल शर्मा सम्मिलित रहे।