विधानसभा निर्वाचन 2023 : मतगणना की सभी तैयारियाँ पूरी- जशपुर कलेक्टर एवं एसपी ने ली प्रेसवार्ता
December 2, 2023पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतगणना कराने के लिए 350 से अधिक जवान रहेंगे तैनात – एसपी
विधानसभा जशपुर 24 एवम कुनकुरी और पत्थलगांव 20-20 राउंड में होगी मतगणना
मतगणना स्थल में मोबाइल, स्मार्ट वॉच और इलेक्ट्रॉनिक सामान रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित
मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से होगी प्रारंभ
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतगणना की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गई । जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अलग-अलग कक्षों में कल 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
डॉ. मित्तल ने बताया कि मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत पास-धारक व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना सेंटर पर प्रत्येक विधानसभा के लिए पृथक-पृथक मतगणना हॉल बनाए गये है, जहां आयोग के निर्देशानुसार टेबलों की व्यवस्था पोस्टल बैलेट एवं ईव्हीएम की मतगणना के लिए की गई है। जिसके लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। इस दौरान उन्होंने मतगणना कर्मियों का रेण्डमाईजेशन के सम्बन्ध में भी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए प्रेक्षक नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि अधिकृत मीडियाकर्मियों के लिए मतगणना केन्द्र के बाहर पृथक मीडिया सेन्टर बनाया गया है, जहां पर कम्प्यूटर, प्रिन्टर एवं इंटरनेट आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मीडिया कर्मियों के लिए आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किए गए हैं।
कलेक्टर ने बताया कि ईव्हीएम की मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपवाईजर एक काउंटिंग असिस्टेंट एवं एक काउंटिंग स्टॉफ तथा एक माइक्रो आर्ब्जवर रहेगा। इसी प्रकार पोस्टल बैलेट की गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपरवाईजर, दो काउंटिंग असिस्टेंट तथा एक माइक्रो आर्ब्जवर रहेगा। डॉ. मित्तल ने बताया कि ईव्हीएम/पोस्टल बैलेट की टेबल पर अभ्यर्थी के काउंटिंग ऐजेन्ट रहेगें। सभी गतिविधियों की सीसीटीवी कवरेज होगा। मतगणना जिला मुख्यालय पर शासकीय मॉडल स्कूल जशपुर डोडका चौरा में सुबह 8 बजे विधानसभावार प्रारंभ होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना के आधे घण्टें पश्चात् प्रातः 8ः30 बजे ईव्हीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। जशपुर विस 24, कुनकुरी और पत्थलगांव विस की 20-20 राउंड में मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राउंड पूरा होने पर नियमानुसार उस राउंड के परिणाम की घोषणा की जायेगी। तथा दूसरे राउंड की गिनती प्रारंभ होगी। मीडिया को भी इसकी जानकारी मीडिया सेन्टर में दी जायेगी। पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर ने बताया कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जहाँ 350 से अधिक जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टिकोण से यहाँ अलग से भारी संख्या में रिजर्व बल भी तैनात किए गए हैं । शहर के चौक-चौराहों सहित चयनित स्थलों पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे,वहीं मतगणना स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे होने के कारण यहां भारी वाहनों का आवागमन सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा तथा परिस्थिति अनुसार यातायात व्यवस्था बनाई जाएगी । मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, पेन, स्मार्ट वॉच, कैमरा, कैलकुलेटर, हथियार, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, बीड़ी, सिगरेट, गुटका ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इस प्रेसवार्ता के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर पी चौहान,एडिशनल एसपी उमेश कश्यप,सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।