सुने घर का रात में ताला तोड़कर नगदी रकम चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
December 2, 2023बलौदा पुलिस ने आरोपी (01) निक्का साहू उम्र 33 वर्ष रामनगर बलौदा (02) मोहन सिंह राजपुत उर्फ सीनू उम्र 35 वर्ष रामनगर बलौदा के विरूध्द धारा 457, 380 भादवि. के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 4,500/ रू जप्त, घटना में प्रयूक्त सब्बल हथौड़ी व छीनी बरामद
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुनील कुमार हलवाई पिता स्व0 लखनलाल हलवाई उम्र 53 वर्ष निवासी चारपारा थाना बलौदा द्वारा दिनांक 28.11.2023 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.11.23 को जरूरी काम से सपरिवार घर में ताला लगाकर चांपा गया था दिनांक 27.11.23 को अपने घर वापस आया तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला टुटा हुआ है घर के अंदर जाकर देखा तो घर में रखे नगदी रकम 16,000/रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बलौदा में अप0क्र0 388/23 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिला की रामनगर बलौदा के मोहन सिंह राजपुत उर्फ सीनू व निक्का साहू द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसकी पतासाजी कर पकड़ा गया जिससे पुछताछ करने पर दिनांक 26.11.23 को रात्रि में सब्बल, हथौड़ी व छीनी से प्रार्थी के मकान में दीवाल से कुदकर घर एवं कमरे के दरवाजा का ताला तोड़कर नगदी रकम 16,000/₹ को चोरी करना स्वीकार किए व चोरी की रकम को आपस में 8000-8000 बंटवारा करना बताये तथा चोरी की उक्त रकम में से आरोपी निक्का साहू द्वारा 2500 रू व घटना में प्रयूक्त सब्बल हथौड़ी व छीनी तथा मोहन सिंह उर्फ सीनू द्वारा चोरी की रकम में से 2000 रू पेश करने पर समक्ष गवाहो के बरामद किया गया बंटवारा में मिले शेष रकम को दोनो खा पीकर खर्च करना बताये।
विवेचना दौरान आरोपी निक्का साहू एवं मोहन सिंह राजपुत उर्फ सीनू रामनगर बलौदा जिला जांजगीर चांपा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पाये जाने से दिनांक 01.12.23 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जिला जेल जांजगीर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा सउनि प्रतिभा राठौर, प्र0आर0 जगदीष अजय, मुकेश यादव, आरक्षक संतोष रात्रे, श्यामभूषण राठौर, देवकुमार मरकाम, हेमंत साहू, रूपेश डहरिया युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।