विकासखण्ड दुलदुला अंतर्गत दुलदुला से मकरीबंधा तक सड़क निर्माण में वृहद पुल होने के कारण पुर्ननिर्माण हेतु प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा गया, निविदा की कार्यवाही पूर्ण होते ही कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा
April 1, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्र.-01 जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पैकेज क्रमांक सीजी 07-94 में विकासखण्ड दुलदुला अंतर्गत दुलदुला से सिमड़ा होते हुए मकरीबंधा तक सड़क टी-02 मकरीबंधा से दुलदुला, लम्बाई 14.80 कि.मी. की स्वीकृति वर्ष 2019-20 में प्राप्त हुई थी। इस सड़क का अनुबंध ठेकेदार द्वारा 06 जुलाई 2020 को करके कार्य प्रारंभ किया गया।
क्षतिग्रस्त पुलिया के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सड़क का प्रस्ताव वर्ष 2019 में भेजा गया था, जिस समय डीपीआर तैयार किया गया था उस समय इस पुल की स्थिति ठीक थी। इस पुल का निर्माण कार्य श्रीनदी पर किसी अन्य विभाग द्वारा 20 से 25 वर्ष पूर्व किया गया था। इस पुल के अपस्ट्रीम भाग में लगभग 200 मीटर दूरी पर सिंचाई विभाग द्वारा एनीकट का निर्माण कार्य किया गया था, जिसके कारण यह पुलिया क्षतिग्रस्त होना प्रारंभ हुआ। सड़क का कार्य प्रारंभ करने के के कुछ दिन पश्चात् सितम्बर 2020 में इस वृहद पुल मे पानी के बहाव की गति में वृद्धि होने के कारण सिरिमकेला साईड का एबटमेंट स्कॉर होकर क्षतिग्रस्त हो गया। वृहद पुल होने के कारण इस वृहद पुल का पुर्ननिर्माण कराया जाना ही उचित होगा। इस वृहद पुल का मरम्मत न कराकर नया प्रस्ताव तैयार कर 30 सितम्बर 2021 को एसटीए से अनुमोदन पश्चात् स्वीकृति हेतु मुख्य अभियंता (ब्रिज) छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, सिविल लाईन्स रायपुर को भेजी गई है, जैसे ही एनआरआईडीए नई दिल्ली से स्वीकृति प्राप्त होगी नियमानुसार निविदा की कार्यवाही पूर्ण होते ही संबंधित ठेकेदार से अनुबंध पश्चात् कार्यादेश जारी कर कार्य शीघ्र प्रारंभ करा दिया जाएगा।