नगर पालिक निगम बीरगांव के पार्षद पदों के निर्वाचनं के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का अवलोकन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, नगर पालिक निगम बीरगांव के पार्षद पदों के निर्वाचनं के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी के द्वारा आज नगर निगम बीरगांव में निर्धारित प्रेक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम “जाबो, सेक्टरवार, मतदान केन्द्रवार मतदाताओं की संख्या, मतदान एवं मतगणना हेतु की गयी व्यवस्थाओं के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर तथा आयुक्त नगर पालिक निगम बीरगांव से जानकारी ली गयी। इस दौरान निर्वाचन अभिकर्ताओं, मतदान अभिकर्ताओं एवं मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों, निर्वाचन के संबंध में प्राप्त शिकायतों, अभ्यर्थियों के द्वारा सभा रैली हेतु प्राप्त आवेदन, शिकायतों के निराकरण के संबंध में जानकरी ली गयी और दस्तावेजो तथा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया।

प्रेक्षक के द्वारा संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया साथ ही उन्होेंने सामग्री वितरण एवं वापसी केन्द्र तथा स्ट्रांग के संबंध में की गयी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा भी लिया। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी एवं आयुक्त नगर पालिक निगम बीरगांव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।इस अवसर पर निरीक्षण एवं भ्रमण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर श्री बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेन्द्र पटेल, नगर निगम के आयुक्त श्री श्रीकांत वर्मा एवं उरला थाना प्रभारी श्री भरत लाल बरेठ उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!