सम्पत्ति संबंधी अपराध पर पुलिस की कार्यवाही, दो साल से फरार दो आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता
December 4, 2023सम्पत्ति की ब्रिकी रकम जुमला 5000/- नगदी बरामद किया गया
03 दिनो तक दूसरे राज्य में कड़ी मेहतन करके मध्य प्रदेश से पकड़ कर लाये गये
आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया
थाना हिर्री, जिला बिलासपुर छ0ग0 में अप० क० 127/2021, धारा 407, 34 भादवि दर्ज
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थिया रेखा साहू पति स्व. राजेश साहू साकिन रविहाईट्स जरहामाठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि इनके वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 ए सी 4838 को चालक मनीष शर्मा व सुरेन्द्र कुमार पटेल चलाते थे जो दिनाक 17.08.2021 को दीपका जिला कोरबा से कोयला लोड कर पारस पावर प्लांट एण्ड कोल बेनिफिकेशन लिमिटेड घुटकू आफिस में कोयला खाली करने के लिए वाहन क्रमांक सीजी 15 ए सी 4838 से निकले थे जो दिनांक 19.08.2023 को पावर प्लांट पहुंचे पावर प्लांट द्वारा कोयला को चेक करने पर मानक अनुरूप कोयला नही मिला वाहन को पारस पावर प्लांट में खड़ी कर चले गये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना की जा रही थी प्रकरण गंभीर अपराध एवं दो साल से लंबित होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द आरोपी को पकड़कर निराकरण करने हेतु निर्देश दिया गया था जिस पर से आरोपियों का लगातार पता साजी किया जा रहा था जो मुखबिर सुचना मिला की ग्राम लहिया जिला सिधी में उक्त प्रकरण के आरोपी पीछ कर रह रहे है कि उक्त सुचना पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक चकरभाठा कृष्णकुमार पटेल को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारीयो से प्राप्त दिशा निर्देशो पर थाना हिर्री पुलिस द्वारा मुखबिर सुचना पर से ग्राम लहिया जिला सिधी में टीम बनाकर 03 दिनो से आरोपियो की निगरानी की जा रही थी जो आरोपियो के मिलने पर मनीष शर्मा एवं सुरेन्द्र कुमार पटेल को मध्य प्रदेश से पकड़कर लाया गया। पूछताछ करने पर घटना कारित करना एवं बेचे कोयले के कुछ पैसो को खर्च कर देना एवं बचत पैसा 5000 रूपये को पेश किये जिससे आरोपीयों के सयुक्त कब्जे से जुमला नगदी 5000/- रुपये को जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपीगण- 01 मनीष शर्मा पिता बैकुण्ठ शर्मा उम्र 35 साल साकिन लहिया थाना कमरजी जिला सिधी गप्र 02 सुरेन्द्र कुमार पटेल पिता शंकरदयाल उम्र 32 साल साकिन लहिया थाना कमरजी जिला सिधी म.प्र.।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक हरिश्चंद्र टांडेकार Aai साहू HC1024 बृजेश मिश्रा म.आर.332 विनिषा पटेल।