एकल अभियान : भाग उत्तर छत्तीसगढ़ के अंचल कुनकुरी में अभ्युदय युथ क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

एकल अभियान : भाग उत्तर छत्तीसगढ़ के अंचल कुनकुरी में अभ्युदय युथ क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

December 4, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

कुनकुरी: एकल अभियान के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे अभ्युदय युथ क्लब द्वारा दो दिवसीय अंचल (जिला) स्तरीय खेल समरोह का आयोजन संभाग छत्तीसगढ़ के भाग उत्तर छत्तीसगढ़ के अंचल कार्यालय लोरो में किया गया था जिसके समापन पर समारोह का आयोजन किया गया।

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय संगठन मंत्री महेश्वर राम जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में जशपुर राज परिवार के सदस्य एवं बजरंग दल जिला संयोजक कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों की साक्षी में भाग की मां श्रीमती अनामिका नंदे एवं उपस्थित मातृ शक्ति के द्वारा भारत माता के चित्र पर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

शुभारंभ पर आयोजकों द्वारा अतिथियों के सम्मान में उन्हे तिलक लगाया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शंकर यादव व्यवस्था प्रभारी सरस्वती शिशु मंदिर दुलदुला उपस्थित रहे। दो दिनों तक आयोजित हुए खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, खो खो, उंची कूद, लम्बी कूद आदि खेलों का आयोजन किया गया। इस प्रतिस्पर्द्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

समारोह में खेलकूद के इस आयोजन के उद्देश्य एवं आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसरों से अवगत कराते हुए एकल अभियान भाग उत्तर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राजीव नन्दे ने विस्ता पूर्वक संबोधन दिया। समारोह को मुख्य अतिथि वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय संगठन मंत्री महेश्वर राम जी ने उपस्थित प्रतिभागियों को प्रेरक उद्बोधन देकर उत्साहवर्द्धन किया। विशिष्ट अतिथि विजय आदित्य सिंह जूदेव ने भी अपने सारगर्भीत उद्बोधन से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और भविष्य की सफलता के लिये शुभकानाएं दी।

समारोह का संचालन राजकुमार सिंह द्वारा किया गया। अंचल अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह के आभार प्रदर्शन के साथ आयोतिज हो रहे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन ध्वज अवतरण के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर भाग अध्यक्ष राजीव रंजन नंदे, भाग संवाद प्रभारी विष्णु नारायण जोशी, अंचल अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह, अंचल संवाद प्रभारी बिहारी नायक, भाग अभियान प्रमुख भागवत लाल नायक, संभाग खेल प्रशिक्षक विजय कुराल, अंचल सचिव अरविंद मिश्रा, अंचल कोषाध्यक्ष अशोक मिश्रा, भाग कार्यालय प्रभारी गोविंद हेडा, भाग की मां अनामिका नंदे, अंचल कार्यालय प्रभारी राजेन्द्र सिदार, जगन्नाथ मंदिर कस्तुरा के पुजारी मुकेश दास सहित भाग एवं अंचल के सेवाव्रती कार्यकर्ता एवं समिति पदाधिकारी एवं व्यास कथाकार भी उपस्थित रहे।