कोटा पुलिस की तत्परता से एक नाबालिग लड़की को किया गया बरामद, किया गया परिजनों के सुपुर्द !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह के द्वारा जिले में गुम बालक/बालिकाओं की खोजबीन हेतु लगातार अभियान चलाकर गुम बच्चों की पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा श्री टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में लगातार गुम बच्चों/महिला/पुरुषों की पता तलाश की जा रही है।

दिनांक 28 नवंबर 2023 को प्रार्थिया साकिन डोंगरीपारा कोटा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग लड़की उम्र 14 साल 05 माह दिनांक 26 नवंबर 2023 के रात्रि करीबन 10:00 बजे घर में बिना बताएं कहीं चली गई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 04 दिसंबर 2023 को उक्त नाबालिग बालिका को बरामद किया गया। नाबालिग लड़की से पूछताछ करने पर घर वाले से नाराज होकर बागेश्वरधाम मध्यप्रदेश चली जाना बतायी। जिसे गवाहों के समक्ष बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!