पुलिस ने 7 साल से लापता गुम इंसान को किया बरामद, गुमशुदा को बरामद कर किया उसके पति को सुपुर्द

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में गुमशुदा व्यक्तियों को त्वरित पतासाजी कर उसके परिजनों को सुपुर्द करने निर्देशित किया गया  है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा टी.एस. नवरंग के नेतृत्व में लगातार गुम बच्चों/महिला/पुरुषों की पतासाजी की जा रही है। कि  प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लड़की उम्र 20 साल साकिन सल्का धनुहारपारा दिनांक 19.06.2017 के 06.00 बजे सुबह घर से बिना बताए कहीं चली गई थी कि आस-पास, रिश्तेदारों से पतासाजी करने पर कोई पता नहीं चलने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर दिनांक 07.07.2017 को गुम इंसान क्रमांक 48/17 कायम कर पतासाजी में लिया गया। पता तलाश दौरान 06 साल बाद आज दिनांक 04.12.2023 को पता चला कि उक्त गुमशुदा महिला अपने पति मिथुन सोनवानी के साथ गौरेला-पेंड्रा में है। सूचना पर तत्काल तस्दीक कर थाना लाकर गुमशुदा महिला से पूछताछ करने पर बतायी कि उक्त दिनांक घटना को मैं अपने प्रेमी मिथुन सोनवानी के साथ भागकर शादी कर ली थी उसके बाद से अपने पति मिथुन सोनवानी के साथ रहना बतायी। जिसे समक्ष गवाहन के बरामद कर पति मिथुन सोनवानी को सुपुर्द किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!