कलेक्टर एवं एसपी ने नेशनल कराटे टूर्नामेंट में जांजगीर-चांपा जिले के भारत विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित : नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कराटे टूर्नामेंट में जांजगीर चांपा छत्तीसगढ के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, बने भारत विजेता

कलेक्टर एवं एसपी ने नेशनल कराटे टूर्नामेंट में जांजगीर-चांपा जिले के भारत विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित : नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कराटे टूर्नामेंट में जांजगीर चांपा छत्तीसगढ के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, बने भारत विजेता

December 5, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिल्ली के नोएडा इंडोर स्टेडियम में आयोजित रॉयल चैलेंज कप नेशनल  कराटे चैम्पियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर खिलाड़ियों का सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने खिलाड़ियों से कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आपका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश एवं प्रदेश सहित जिले का नाम रोशन करेंगे।

कराटे एसोसिएशन ऑफ जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष रामू भैना और उपाध्यक्ष मुरली नायर ने बताया कि दिल्ली में कराटे खिलाड़ियों ने फाइट और काता में भारत के 13 राज्यो कि टीमो को हरा कर छत्तीसगढ़ को भारत विजेता बनाया। जिसमे सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले के खिलाड़ियों ने वेस्ट बंगाल और यूपी को हरा कर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज कुल 33 मैडल जीत कर भारत में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया। इन खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ियों का चयन 28 दिसंबर को बांग्लादेश के ढाका शहर में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप के लिए हुआ है।