निजात अभियान के अंतर्गत सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही जारी :प्रतिबन्धित नशीली टेबलेट बेचते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर न्यायालय में किया गया पेश !
December 5, 2023आरोपी इंद्रजीत महतो पिता रामचंद्र महतो उम्र-45 वर्ष निवासी लालखदान, तोरवा के कब्जे से कुल 1728 नग टेबलेट कीमत 11232 /- रूपये की गई जप्त, आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
थाना सरकंडा – जिला बिलासपुर में अपराध क्रमाँक – 1600/2023 धारा-21,22 एनडीपीएस एक्ट किया गया पंजीबद्ध
थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार की जायेगी कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर.
बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु “निजात’ अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब/गांजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है। इसी क्रम में मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति छठ घाट के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में टीम तैयार कर छठ घाट की ओर रवाना किया गया।
टीम द्वारा मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम इंद्रजीत महतो निवासी लाल खदान का बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध प्रतिबंधित नशीली टेबलेट NRX Dicyclomine Hydrochloride TRAMADOL & Acetaminophen capsules कुल 1728 नग जिसकी कुल कीमत 11232/- रूपये बरामद हुआ, जिसे विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई और आरोपी को विधिवत गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।