फर्जी पंजीयन मामले में कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने दो प्रबंधक को किया पद से पृथक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सारंगढ़बिलाईगढ़

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले में धान खरीदी के फर्जी पंजीयन के मामले में सख्त कार्यवाही करते हुए सारंगढ़ विकासखंड के सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोसीर और गाताडीह के सहायक समिति प्रबंधक को पद से पृथक किया है। फर्जी पंजीयन की शिकायत पर कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने तहसीलदार सारंगढ़ को पंजीकृत कृषकों के रकबा का सत्यापन के लिए निर्देशित किया था। सहायक पंजीयक व्यास नारायण साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति मर्यादित गाताड़ीह पंजीयन क्रमांक 402 के हल्का पटवारी के द्वारा रकबा जांच के दौरान खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 105 किसानों का 99.292 हेक्टेयर संदेहास्पद पाया गया। इसी प्रकार पंजीकृत किसानों के फर्जी रकबा वृद्धि कर प्रविष्ट बैंक खाते में समिति कर्मचारियों के स्वयं का खाता क्रमांक जैसे गंभीर अनियमितता पाये जाने के कारण सहायक समिति प्रबंधक महेन्द्र कुमार टंडन को पद से पृथक किया गया है। गाताडीह के समिति का संचालन आगामी आदेश तक कोतरी के सहायक समिति प्रबंधक ईश्वर प्रसाद साहू को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार कोसीर के धान उपार्जन केन्द्र में पंजीकृत 93 किसानों के रकबे में कुल 155.2706 हेक्टेयर फर्जी रकबा संदिग्ध होने एवं अवैध धान खरीदी की गंभीर अनियमितता के कारण सहायक समिति प्रबंधक राजेश रात्रे को पद से पृथक किया गया है। कोसीर समिति का संचालन अब सहसपुर के सहायक समिति प्रबंधक अनिल गोपाल को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!