हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 14 आरोपियों पर सरगुजा पुलिस ने की सख्त कार्यवाही : थाना मणीपुर द्वारा मामले में जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज की गई कार्यवाही, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 07 दिसंबर 23 को थाना मणीपुर पुलिस पेट्रोलिंग टीम को क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि भाथूपारा निवासी अनिल दास जुआरियों को जुआ खेलने हेतु अपने मकान की सुविधा उपलब्ध कराते हुए स्वयं एवं अन्य जुआरियों के साथ मिलकर घर में जुआ खेल रहा है। सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में आरोपियों पर सख़्ती के साथ कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में तत्काल संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भाथूपारा निवासी अनिल दास के मकान की घेराबंदी कर जुवा खेल रहे 14 आरोपियों को पकड़ा गया हैं।

आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01) अनिल दास आत्मज अमर दास उम्र 55 वर्ष साकिन भाथूपारा (02) सत्येंद्र लकड़ा आत्मज धनेश्वर राम उम्र 34 वर्ष साकिन बिलासपुर चौक (03) बृजेश साहू आत्मज स्वर्गीय हीरालाल साहू उम्र 44 वर्ष साकिन मणीपुर (04) सुनील शिवहरे आत्मज रमेश सिंह शिवहरे उम्र 37 वर्ष साकिन लक्ष्मीपुर (05) भोला आत्मज जवाहीर सोनी उम्र 25 वर्ष मठपारा (06) सुनील साहू आत्मज सेवक राम साहू उम्र 44 वर्ष साकिन दर्रीपारा (07) रामप्रकाश आत्मज सोमार साय उम्र 40 वर्ष साकिन भाथूपारा (08) संतोष गुप्ता आत्मज शिवशंकर गुप्ता उम्र 40 वर्ष साकिन लक्ष्मीपुर (09) रवि मिंज आत्मज प्यारे लाल मिंज उम्र 28 वर्ष साकिन भाथूपारा (10) शिवम् साहू आत्मज सत्यनारायण साहू उम्र 21 वर्ष साकिन दर्रीपारा (11) रुपेश साहू आत्मज रविन्द्र साहू उम्र 33 वर्ष साकिन मणीपुर (12) विनय कुमार साहू आत्मज लक्ष्मीप्रसाद साहू उम्र 34 वर्ष साकिन मणीपुर (13) सुधीर कुमार आत्मज मोहर साय टोप्पो उम्र 55 वर्ष साकिन मणीपुर (14) विजय तिर्की आत्मज लोरेन तिर्की उम्र 32 वर्ष साकिन लक्ष्मीपुर अम्बिकापुर का होना बताये, मौक़े से पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 42700/- रुपये नगद बरामद किया गया हैं। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया। जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 290/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर मुख्य आरोपी सुनील दास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। शेष आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उपनिरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, सहायक उपनिरीक्षक नवल दुबे, आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक बरन सिंह, आरक्षक अशोक राजवाड़े सम्मिलित  रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!