आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने में मैक इन इंडिया निभा रही प्रबल भूमिका – अश्विनी वैष्णव

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकारश्री अश्विनी वैष्णव जीने आज रेल भवन नई दिल्ली से एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया, जिसमें उन्होने ज़ोर देते हुए कहा किमाननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई मैक इन इंडिया,आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने में प्रबल भूमिका निभा रही है ।

आगे उन्होने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में एक बड़ा मोड़ आया है, जिसे आपके साथ शेयर करना जरूरी था। आज़ादी के बाद देश में 40-50 वर्षों तक लगातार विनिर्माण या तो गिरावट हुई या असुविधाएँ आई।हम उस परिस्थितियों में अब पहुंच गए हैं, जब हम बहुत जल्दी 1 ट्रिलियन डॉलर के निर्यात के लिए तैयार हो गए और उसके पीछे की नींव है, विनिर्माण की।

आज हमारा निर्यात 762 अरब डॉलर का है।453 बिलियन डॉलर- माल का निर्यात,309 अरब डॉलर – सेवाओं का निर्यात ।

देश में औपचारिक रोजगार दिखता है, कम से कम 2 गुना उनका अनौपचारिक रोजगार होता है । जो औपचारिक रोजगार पहले था करीब-करीब 6 लाख लाख महीना हुआ था (साल भर का 70 लाख के आसपास), आज वह महीने का 14-15 लाख आ गया है औसत (साल भर का 1 करोड़ 80 लाख के आसपास)

आज से 10-12-15 साल पहले अगर बात करें तो सबसे ज्यादा निर्यात पेट्रोलियम का होता था, बाद में नाम आता था तो चावल का। इस तरह से चार पांच नामआये थे ।

पिछले साल मोबाइल फोन का निर्यात 11 अरब डॉलर (लगभग 90,000 करोड़ रुपये) था। इस साल मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग करीब-करीब 50 बिलियन डॉलर (करीब 4,00,000 करोड़ रुपये) होने वाली है। एक्सपोर्ट 15 बिलियन डॉलर से अधिक (1,25,000 करोड़ रुपये)।

खिलौने केवल और केवल आयात होते थे। आज खिलौनों का निर्यात 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

यह 2022-23 का निर्यात का डेटा ईस प्रकार है :-

पेट्रोलियम – 97 बिलियन डॉलर,फार्मास्यूटिकल्स – 19 बिलियन डॉलर,दूरसंचार उपकरण – 12 बिलियन डॉलर,विद्युत मशीनरी – 11 बिलियन डॉलर,एल्युमीनियम – 8 बिलियन डॉलर,मोटर वाहन – 8.7 बिलियन डॉलर,इलेक्ट्रॉनिक घटक – 4 बिलियन डॉलर,लोहा और इस्पात – 13 अरब डॉलर ।

टीडीके- जापान की बहुत अच्छी कंपनी है, टीडीके ने भारत में मोबाइल फोन की बैटरी बनाने की घोषणा की है। मोबाइल फ़ोन की जो केसिंग होती है, वह केसिंग आज टाटा द्वारा निर्मित की जा रही है और बहुत ही सटीकता से निर्मित की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!