विकसित भारत संकल्प यात्रा की सभी विभाग तैयारी करें : कलेक्टर डॉ सिद्दीकी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, सारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने विधानसभा निर्वाचन कार्य और आदर्श आचरण संहिता समाप्ति के बाद कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक की शुरुआत में, जिले के प्रथम विधानसभा निर्वाचन में अधिकारियों द्वारा सौंपे गए कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूरा करने और उनके योगदान के लिए डॉ सिद्दीकी ने सभी अधिकारियों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन कार्य समाप्त होने पर अब अपने विभाग से जुड़े सभी कार्यों को नियमित रूप से करें। डॉ सिद्दीकी ने कहा कि जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की वाहन रथ के माध्यम से जिले के दूरस्थ इलाकों तक सरकार की गतिविधियों, योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंच चुके और पहुंचाने के उद्देश्य के लिए आयोजित किया गया है। सभी विभाग इस यात्रा से जुड़े अपने विभाग की तैयारी करें।

 बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम मोनिका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी, बी एक्का, सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, खाद्य जिला प्रबंधक सूर्यकांत शुक्ला, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बनर्जी, सीईओ सारंगढ़ जनपद संजू पटेल, समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी, विद्युत कार्यपालन अभियंता नरेंद्र नायक, बीईओ बरमकेला नरेश चौहान, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अभियंता बी के खांडेकर, सीएमओ मधुलिका सिंह, मनीष गायकवाड, एसडीओ पीएचई कमल कंवर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार, ईडीएम चिप्स रोहित सिंह ठाकुर, सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!