अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली टेबलेट बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार सायबर टीम/जांजगीर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़-जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री पर अंकुश लाने के लिए सायबर टीम/जांजगीर पुलिस द्वारा थाना स्तर से टीम गठित किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 07 दिसंबर 23 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि  भीमा तालाब जांजगीर के पास में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा हुआ है।

सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया, मौके पर आरोपी मोनू कहरा उम्र 27 वर्ष निवासी कहरापारा जांजगीर को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 1.700 किलो ग्राम गांजा कीमत 10,000/- रुपये एवं 585 नग नशीली टेबलेट कीमती 1248/- रुपये एवं 170/- रुपये नगदी बिक्री रकम को बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 20(बी), 21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध घटित करना पाए जाने से थाना जाजंगीर में अपराध क्रमांक 844/23 कायम किया जाकर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।

आरोपी मोनू कहरा उर्फ छोटू उम्र 27 वर्ष निवासी कहरापारा जांजगीर के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 08 दिसंबर 23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में सायबर टीम से निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, थाना जांजगीर से निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान एवं ASI सहायक उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप सायबर टीम जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!