मेला में रात्रि को आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने के दौरान विवाद आरोपी नें 2 चारपहिया वाहनों में पैरा डालकर लगा दिया आग, आगजनी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
January 1, 2023आरोपी राजेश भारद्वाज निवासी खैजा के विरुद्ध अपराध क. 505/22 धारा 294, 435, 427 भादवि पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.12.2022 को ग्राम खैजा में मड़ाई मेला था जहाँ रात्रि में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम रखा गया था। जहाँ अशोक सिंह अपनी इनोवा कार तथा दिलीप सिंह अपने अल्टो कार को गांव के बीएसएनएल टावर के खेत में खड़े किये थे। रात्रि करीबन 02:30 बजे प्रार्थी भुपेन्द्र देव सिंह का गांव के राजेश भारद्वाज के साथ विवाद हो गया। राजेश भारद्वाज के द्वारा उपरोक्त दोनों वाहनों के ऊपर पैरा डालकर आग लगा दिया प्रार्थी भुपेन्द्र देव सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी बक्सरा की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध चौकी पंतोरा में अपराध क. 505/22 धारा 294,435.427 भादवि कायम किया कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी राजेश भारद्वाज उम्र 32 वर्ष निवासी खैजा को दिनांक 31.12.22 को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी पंतोरा दिलीप सिंह, आरक्षक संदीप मरावी. माधोलाल उजीर एवं राजेन्द्र कहरा का योगदान रहा।