सर्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं शराब पीलाने का साधन उपलब्ध कराने वाले 12 आरोपियों को जिले के अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जांजगीरचाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले में अवैध शराब बिधि तथा सार्वजनीक जगह पर शराब पीने एवं शराब पीलाने का साधन उपलब्ध कराने वालो के विरूद्ध अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 08.12.2023 को जिले के थाना / चौकी स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया जिसमें थाना बम्हनीडीह क्षेत्र में आरोपी सालिक राम धनुहार थाना पामगढ़ क्षेत्र में अनिकेत लहरे थाना जांजगीर क्षेत्र में आरोपी शिवा सिंह थाना चाम्पा क्षेत्र में आरोपी सीता राम राठौर, हरी धीवर, राधेश्याम देवांगन थाना अकलतरा क्षेत्र में आरोपी धनीराम साण्डे, राम लाल सिंह थाना मुलमुला क्षेत्र में आरोपी संतोष दास मानिकपुरी, रूपेश यादव, कुमार दास मानिकपुरी, कृष्ण कांत साहू को सार्वजनीक स्थानों पर शराब पीने पायें जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग थाना में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय थाना प्रभारी बम्हनीडीह, निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चाम्पा, निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा, उपनिरी. सागर पाठक थाना प्रभारी मुलमुला, उप निरीक्षक राकेश कुमार सूर्यवंशी थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि सुनील टैगोर एवं महिला प्रआर बालमती थाना पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपी (01) सालिक राम  उम्र 35 साल निवासी उदयपुर बुडगहन थाना बलौदा (02) अनिकेत लहरे उम्र 19 साल निवासी भैंसो थाना पामगढ़ (03) शिवा सिंह उम्र 20 साल निवासी उदयबंद थाना जांजगीर (04) सीता राम राठौर उम्र 58 साल निवासी सिवनी थाना चाम्पा (05) हरी धीवर उम्र 45 साल निवासी भोजपुर चाम्पा थाना चाम्पा (06) राधेश्याम देवांगन उम्र 36 साल निवासी भोजपुर चाम्पा थाना चाम्पा (07) धनीराम साण्डे उम्र 65 साल निवासी अकलतरा थाना अकलतरा (08) राम लाल सिंह उम्र 65 साल निवासी परसाही थाना अकलतरा (09) संतोष दास मानिकपुरी उम्र 42 साल निवासी आरसमेटा थाना मुलमुला (10) रूपेश यादव उम्र 40 साल निवासी सोनसरी थाना मुलमुला (11) कुमार दास मानिकपुरी उम्र 40 साल निवासी गोंदाडीह आरसमेटा थाना मुलमुला (12) कृष्ण कांत साहू उम्र 42 साल निवासी सोनसरी थाना मुलमुला के विरूद्ध धारा 36 (1) एवं 36 सी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!