जशपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राईम मीटिंग लेकर एस.डी.ओ.पी. एवं थाना व चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग, चरित्र सत्यापन, राहत प्रकरण, एससी एसटी एक्ट एवं एट्रोसिटी एक्ट प्रकरणों के निराकरण हेतु दिये निर्देश

Advertisements
Advertisements

क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत ”विश्वास कार्यक्रम“ आयोजित कर आम जनता से मधुर संबंध बनाने हेतु कहा गया, 

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये,

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के दिये निर्देश

आगामी त्यौहार एवं नये वर्ष को दृष्टिगत रखते हुये पिकनिक स्पॉट पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने के दिये निर्देश,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा आज मंगलवार को क्राईम मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारी शामिल हुये। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त लंबित अपराधों, शिकायतों, मर्गों एवं लंबित राहत प्रकरणों का अभियान चलाकर इस माह में अनिवार्य रूप से निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्ष 2021 एवं पूर्व के समस्त लंबित शिकायतो का निराकरण अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में गांजा तस्करों के विरूद्ध थाना/चौकी प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया गया। दिगर राज्य/जिला से मादक पदार्थ की तस्करी न हो पाये इस हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना व चौकी में लंबित चरित्र सत्यापन, शस्त्र लायसेंस, पासपोर्ट वेरीफिकेशन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर समयसीमा में कार्यवाही करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। थाना व चौकी क्षेत्र की सीमा का बोर्ड लगाने हेतु पूर्व में सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, जिसका पालन प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। थाना/चौकी में काफी दिनों से पड़े लावारिस वाहन एवं अन्य सामान के संबंध में जानकारी लेकर उक्त वाहन एवं सामान को रक्षित केन्द्र जशपुर में सुरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया गया। लंबित राहत प्रकरण, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित लंबित अपराध, चालान एवं लंबित एस.सी./एस.टी. एक्ट के प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई उक्त सभी का निराकरण किये जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। अंधे कत्ल के प्रकरण में आरोपियों का पालीग्रॉफ टेस्ट करने के निर्देश दिये गये। 

थाना व चौकी में माह जनवरी 2021 से नवंबर 2021 तक थाना व चौकी में की गई लघु अधिनियम् एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गई, उक्त कार्यवाही में वृद्धि किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में लंबित ब्लाईंड मर्डर, आई.टी.एक्ट के तहत् दर्ज प्रकरण की समीक्षा उपरांत आरोपियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा वर्ष 2021 में किये गये अनुभागवार थाना/चौकी के निरीक्षण के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही लंबित एट्रोसिटी एक्ट के अपराधों की जॉंच कर निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। लंबित विभागीय जॉंच, शिकायत जॉंच के संबंध में जानकारी प्राप्त कर समय-सीमा में निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। 

थाना/चौकी प्रभारी को मादक पदार्थ, नशीली दवायें, नशीली सिरप बेचने एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देषित किया गया।

थाना/चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में नियमित रूप से विजुअल पुलिसिंग, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता से विश्वास संबंध बढायें। फरियादी की रिपोर्ट सुनकर उनके रिपोर्ट पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्वीटर पर लगातार मानीटरींग करने हेतु कहा गया। अपने अधिनस्थ कर्मचारी से लगातार संवाद करें एवं उनके सुख-दुःख के साथी बनने हेतु कहा गया।

आगामी  त्यौहार एवं नए वर्ष को दृष्टिगत रखते हुए पिकनिक स्पॉट पर पुलिस कर्मचारियों की डयूटी लगाने एवं क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।   

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, प्रभारी, एसडीओपी बगीचा श्री सिरिल एक्का, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!