दुपहिया वाहन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, एक अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

दुपहिया वाहन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, एक अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

December 12, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर

प्रार्थी शुभम शर्मा साकिन ठनगनपारा स्कूल रोड अम्बिकापुर द्वारा थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 26/11/23 को प्रार्थी पीजी कॉलेज स्तिथ बास्केटबॉल ग्राउंड मे बास्केटबॉल खेलने गया हुआ था जो अपने वाहन हौंडा ड्रीम युगा को बास्केटबॉल ग्राउंड के बाहर खड़ा किया था, प्रार्थी खेल कर वापस आने के बाद देखा कि उसका मोटरसाइकिल अपने खड़े स्थान पर नही था जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 485/23 सदर धारा 379 भा.द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में शहर मे दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे विशेष टीम का गठन कर आरोपियो का पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गये थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर घटना मे शामिल आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबिरो को सतर्क किया गया था एवं पुलिस टीम के सदस्य आसपास के छेत्रो मे संदिग्धो पर लगातार पैनी नजर रखे हुए थे।

थाना गांधीनगर पुलिस टीम को मामले मे मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि सिहोर मध्यप्रदेश निवासी युवक राहुल विश्वकर्मा शहर मे अलग अलग छेत्रो मे घर बदल बदल कर निवास कर मोटरसायकल चोरी करने हेतु आस पास के लड़को को अपने साथ मे लेकर मोटरसायकल चोरी की घटना कारित कर रहा हैं, पुलिस टीम द्वारा उक्त युवक की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम (01) राहुल विश्वकर्मा आत्मज शांतिलाल विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन बरछापुर सिहोर मध्यप्रदेश हाल मुकाम कृष्णा नगर कॉलोनी भगवानपुर थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अपने साथियो के साथ मिलकर शहर के अलग अलग छेत्रो से मोटरसायकल चोरी कर दीगर राज्य मध्यप्रदेश मे बेचने हेतु घटना कारित करना स्वीकार किया गया, मामले मे शामिल अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे अन्य जानकारिया प्राप्त कर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (02) सोनू किर्तनिया आत्मज सोना किर्तनिया उम्र 24 वर्ष निवासी डिगमा थाना गांधीनगर, (03) मनबोध राम उर्फ एलेक्स पैकरा आत्मज श्री कलम राम उम्र 24 वर्ष सा.बफौली थाना अम्बिकापुर हा.मु. बाबरा पेट्रोल पम्प के पास नमनाकला थाना गांधीनगर (04) गोपी विश्वास पिता निताई विश्वास उम्र 35 वर्ष निवासी सिलफिली थाना जयनगर हा.मु. बौरीपारा थाना अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपियों के निशानदेही पर कुल 08 मोटरसायकल बरामद किये गए हैं,आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, मामले का मुख्य आरोपी राहुल पूर्व मे धोखाधड़ी एवं अन्य गंभीर अपराधों मे जेल जा चुका हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा,सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह, प्र.आर. गणेश कदम्ब, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े,स्मिता रागिनी आरक्षक उमाशंकर साहू, देवेन्द्र पाठक, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, श्यामलाल,अशोक, अनुज जायसवाल, विरेन्द्र पैकरा शामिल रहे।