राजीव गांधी मितान क्लब से युवाओं की ऊर्जा को मिल रही सही दिशा, युवा शक्ति एवं स्फूर्ति से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना होगी साकार, जिले में राजीव गांधी युवा मितान क्लब सक्रियतापूर्वक कर रहे कार्य

Advertisements
Advertisements

रचनात्मकता एवं प्रतिभा को निखारने के लिए मिला एक सकारात्मक माहौल

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर राजीव युवा मितान क्लब अंजोरा द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

ऑनलाईन वेबपोर्टल से जुड़े क्लब के 838 सदस्य

मितान क्लब के सदस्यों ने घर-घर दस्तक देकर ग्रामवासियों को वैक्सीन सेंटर तक ले जाकर लगवाया टीका

पर्यावरण दिवस पर युवा व्यापक पैमाने पर करेंगे वृक्षारोपण

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, राजनांदगांव

युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने में राजीव गांधी मितान क्लब अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उनकी रचनात्मकता एवं प्रतिभा को निखारने के लिए एक सकारात्मक माहौल मिला है। युवा शक्ति एवं स्फूर्ति से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना साकार होगी। समाज की असमानता एवं कुरीतियों को दूर करने तथा खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 838 राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर पदाधिकारियों का निर्वाचन कराया गया है। योजना के सतत क्रियान्वयन के लिए ऑनलाईन वेबपोर्टल yuvamitanrjn.com तैयार किया गया है, जिसमें राजीव युवा मितान क्लब के 25 हजार पदाधिकारियों की डाटा प्रविष्टि की गई है। वृन्दावन मिनी स्टेडियम कार्यालय राजीव युवा मितान क्लब अंजोरा में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत अंजोरा के अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा ग्राम पंचायत अंजोरा के संयुक्त तत्वाधान में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मितान क्लब के सदस्यों द्वारा वॉलीबाल एवं कैरम खेल का आयोजन किया गया। मितान क्लब के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मितान क्लब के सदस्यों ने कोविड -19 टीकाकरण केंद्र में ग्रामवासियों को अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया एवं घर घर दस्तक देकर ग्रामवासियों को वैक्सीन सेंटर तक लेकर आये और उन्हें टीका लगवाया। इस दौरान सरपंच श्रीमती अंजू शैलेश साहू, उपसरपंच, पंच एवं सहायक ग्रामीण विस्तार अधिकारी श्री बलबीर सिंह, ग्राम सचिव श्री आशुतोष राजपूत तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी युवा मितान क्लब सक्रियतापूर्वक कार्य कर रहे हैं।

ऑनलाईन वेबपोर्टल में जनसामान्य योजना के क्रियान्वयन और गतिविधियों का अवलोकन कर सकते है। योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी 838 राजीव युवा मितान क्लबों को 25-25 हजार रूपये अनुदान राशि प्रदाय की गई है। जिले के 53 ग्राम पंचायतों में निर्मित मिनी स्टेडियम का जीर्णोद्धार कर राजीव युवा मितान क्लब के कार्यालय की स्थापना की गई है तथा उनकी गतिविधियां वहां संचालित हो रही है। योजनांतर्गत राजीव युवा मितान क्ल्बों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर, जोन स्तर, विकासखण्ड स्तर तथा जिला स्तर पर खेलकूद कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया है। जिले के ग्राम पंचायतों में निर्मित गौठानों में सुपोषण अभियान तथा टीकाकरण अभियान में महती भूमिका निभा रही है। 21 मई 2022 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर जिले के सभी राजीव युवा मितान क्लब द्वारा अपने क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी कार्यक्रम आयोजित कर शपथ लिया गया। आगामी 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!