छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आगाज

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आगाज

December 12, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, रायपुर

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के  तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज आज हुआ। इसका उदघाटन ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक श्री के एस मनोठिया एवं श्री एम एस चौहान ने शतरंज की चाल चलकर किया।

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद व्दारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ क्षेत्र के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उदघाटन समारोह में कार्यपालक निदेशक श्री मनोठिया ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह के आयोजन से टीम भावना बढ़ती है।

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव श्री एमएस चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज ने पूर्व में अखिल भारतीय शतरंज प्रतियोगिता की सफल मेजबानी की गई और आगे भी राष्ट्रीय स्तर आयोजन के सुअवसर की अपेक्षा करते हैं जिससे केन्द्रीय क्रीडा एवं कला परिषद को मजबूती मिलेगी।

आज के लीग मैच में पुरूष वर्ग से श्री भानुप्रताप महंत, श्री आरके चौहान, श्री मुकेश सोनकर, श्री राजेश गोयल गुप्ता, श्री मनोज ठाकुर, श्री सत्येन्द्र श्रीवास्तव दो-दो पाइन्ट हासिल कर आगे रहे। महिला वर्ग से नूतन ठाकुर, सनीली चौहान, मालती जोशी व मीना कुर्रे ने 2-2 पाइन्ट हासिल कर आगे रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 14 दिसम्बर को खेला जायेगा। मुख्य निर्णायक  विगनेश व उप निर्णायक आयुष सिंह के पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।

 इस अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव श्री पंकज सिंह, श्री राजेश सिंह, केन्द्रीय पर्यवेक्षक श्री रजनीश चौबे, श्री एमसी सोनी एवं अखिल भारतीय शतरंज विजेता नूतन ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक श्री अरूण देवांगन ने किया।