साप्ताहिक बाजार में स्टील का लम्बा चाकू लेकर लहराते हुए लोगो को डराने धमकाने वाले निगरानी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
December 12, 2023हसन उर्फ हस्सु खान पिता सलीम खान उम्र 32 साल निवासी सजय नगर अकलतरा जिला जांजगीर चांपा छ.ग. हामु ताला पारा बिलासपुर, थाना सिविल लाईन, जिला बिलासपुर छ.ग. के विरुद्ध थाना सीपत जिला-बिलासपुर (छ.ग.) में अपराध क्रमांक 686 / 23, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज
समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.12.2023 को दौरान नगर सीपत पेट्रोलिंग के सीपत सप्ताहिक बाजार मेन रोड पर एक मोटर सायकल सवार व्यक्ति अपने हाथ में एक स्टील का लम्बा चाकू लेकर आम जगह पर लहरा कर आने जाने वाले को भयभीत करते हुये पाया गया, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं उप. पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर को देने पश्चात मौके पर ही आरोपी हस्सू उर्फ हसन खान पिता सलीम खान उम्र 32 साल साकिन संजय नगर अकलतरा जिला जांजगीर चांपा हामु ताला पारा बिलासपुर के कब्जे से गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के एक स्टील का जंग लगा हुआ चाकू जिसकी कुल लंबाई 13.5 इंच तथा मूठ की लंबाई 5 इंच तथा फल की लंबाई 8.5 इंच धारदार नुकीला चाकू कीमती करीब 300 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो स्प्लेंडर नंबर रहित जिसका इंजन नंबर 97M17E01709 एवं चेचिस नंबर 97M19F02016 हैं कीमती करीबन 10,000 रूपये को जप्त किया जाकर उक्त आरोपी को गिर कर दिनॉक 11.12.2023 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में रिमांण्ड पर पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान सहायक उप निरीक्षक युगल किशोर शर्मा धर्मेंद्र सूर्यवंशी प्रमोद केवट का विशेष भुमिका रही।
–